herzindagi
sandesh recipemain

भाई दूज पर सिर्फ 3 चीजों से घर में झटपट संदेश बनाएं, जानें आसान रेसिपी

त्‍योहार के इस मौसम में भाई दूज पर सिर्फ 3 चीजों से घर में मीठी संदेश बनाएं। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-11-14, 09:38 IST

त्यौहार हो, समारोह हो या भगवान को प्रसाद का भोग लगाना हो, मिठाई हमेशा भारतीय जीवन शैली का एक अभिन्न अंग रही है। इसे बनाना आश्चर्यजनक रूप से आसान है। आज हम रेसिपी ऑफ द डे में आपको मीठी संदेश की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं। जी हां संदेश एक स्वादिष्ट बंगाली मिठाई है जो पूरे भारत में काफी फेमस है। यह अक्सर त्‍योहारों और विशेष अवसरों के लिए बनाया जाता है, संदेश कॉटेज पनीर से बना एक बहुत ही टेस्‍टी मिठाई है। भाई दूज के लिए आप आसान और स्वादिष्ट मीठी स्‍वीट रेसिपी बनाएं। यह विशेष मीठी रेसिपी शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से शेयर की है।  

रेसिपी शेयर करते हुए कुणाल कपूर ने कैप्‍शन में लिखा है, ''बंगाली मिठाई बनाने की कला के लिए संदेह एक बेहतरीन उदाहरण है। संदेश सिर्फ 3 चीजों का उपयोग करके बनाया जा सकता है और यह पकाने में बहुत आसान है। त्‍योहार के इस मौसम में घर पर इस मिठाई का मजा लें।'' 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

स्वादिष्ट बंगाली मिठाई संदेश Recipe Card

सिर्फ 3 चीजों से घर में मीठी संदेश बनाएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • गाय का दूध- 2 लीटर
  • सिरका- 50 मिलीलीटर / 3 1/2 बड़ा चम्मच
  • पानी - 2 लीटर
  • चीनी- 60 ग्राम / 5 बड़ा चम्‍मच
  • कॉर्न स्टार्च - 1 1/2 बड़ा चम्मच
  • केसर का घोल - गार्निश के लिए

Step

  1. Step 1:

    100 मिलीलीटर पानी के साथ सिरका मिलाएं। दूसरी तरफ दूध में एक उबाल आने पर गैस बंद करें। इसमें पतला सिरका मिलाएं और दूध फटने तक हिलाएं।

  2. Step 2:

    छैना को ठंडा करने के लिए पानी डालें। फिर एक मलमल के कपड़े का उपयोग करके छैना को बाहर निकालें।

  3. Step 3:

    पानी को निचोड़ लें और एक बड़ी प्लेट में छैना निकाल लें। चीनी मिलाएं और किसी भी तरह की गांठ को दूर करने के लिए इसे अपनी हथेली से रगड़ें।

  4. Step 4:

    एक पैन या कड़ाही को कम आंच पर गरम करें और उसमें छैना डालें। 5 मिनट के लिए पकाएं या तब तक जब तक छैना आटा की तरह एक जैसा न हो जाएं।

  5. Step 5:

    एक प्लेट में निकालें और इसे ठंडा करें, इलायची पाउडर छिड़कें और इसे मिलाएं। छोटी बॉल्‍स में शेप करें और एक थाली में सारे संदेश लगा लें। केसर लगाकर इसे परोसें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।