होली और भांग का नाम लेते ही बॉलीवुड का एक सुपरहिट गाना याद आ जाता है। जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर जो प्याला तेरे नाम का पिया ओ गिर जाऊंगी, मैं मर जाऊंगी जो तूने मुझे थाम ना लिया... होली की मस्ती को भांग दुगुना कर देती है। होली पर भांग का मजा लेने के लिए बाहर जाने की क्या जरूरत है! होली फेस्टिवल हो और वो भांग की ठंडाई के बिना सेलिब्रेट किया जाए भला ऐसा कैसे हो सकता है। घर में सिर्फ 10 मिनट में भांग की ठंडाई बनाई जा सकती है।
होली फेस्टिवल पर अगर मिठाइयों के साथ कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यह ड्रिंक जरूर ट्राई करें। ये ड्रिंक ऐसी हैं जिन्हें पीने के बाद आप हर होली भांग ठंडाई को अपनी सेलिब्रेशन लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहेंगी।
इस साल 10 मार्च को होली मनाई जाएगी। होली फेस्टिवल का अपना ही एक अलग मजा है। आप अपने दोस्तों और फैमली के साथ रंग वाली होली खेलती हैं और साथ ही जमकर दही भल्ले से लेकर छोले भटूरे और तमाम मिठाइयों का मजा लेती हैं। होली फेस्टिवल पर ढेर सारे ऐसे ही कितने पकवान बनाएं जाते हैं जिनको हम आपनी फैमली के साथ बैठकर खाना एंजॉय करते हैं। होली पर बनने वाले अन्य व्यंजन के साथ यदि आप भांग की ठंडाई बना लेती हैं तो आप इसके मजे को दुगुना कर सकती हैं तो चलिए जानते हैं कि घर में 10 मिनट में भांग की ठंडाई कैसे बनाई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: ऐसे बनाई जाती हैं घर में 10 मिनट में केसरिया बादाम ठंडाई
आप चाहें तो इसमें केसर ऊपर से भी डाल सकती हैं।
Tips
केसरिया बादाम ठंडाई के मजे को दुगुना करने के लिए आप इसे ठंडे-ठंडे गिलास में सर्व करें और इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके पीएं और पिलायें।
आप इसे फ्रिज़ में 5 से 6 दिनों के लिए स्टोर करके भी रख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।