herzindagi
healthy flat diet for office main

वर्किंग लाइफ के दौरान बढ़ते हुए वजन और स्ट्रेस को ऐसे रखें बैलेंस

अगर 8-9 घंटों की शिफ्ट में काम का स्ट्रेस और शरीर का वजन बढ़ते जा रहा है तो इस तरह से अपने खानपान का ध्यान रखें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-31, 18:12 IST

वर्किंग वूमेन्स के साथ समस्या यह हुई है कि उनकी दिन भर की फिजिकल एक्टिविटी घट गई है और सीट पर बैठे-बैठे स्नैक्स खाने की आदत बढ़ गई है। जिसकी वजह से वजन बढ़ने की समस्या हो गई है। ऐसे में काम के साथ वजन बढ़ने का स्ट्रेस भी हावी हो जाता है। अगर आपमें भी ये स्ट्रेस हावी हो गया है तो इस डाइट रुटीन से 8-9 घंटों की शिफ्ट में इस तरह से स्ट्रेस और वेट गेन के बीच बैलेंस बैठाएं।

ऑफिस के आठ से नौ घंटों के बीच में लगभग 80 फीसदी लोग हेल्दी फूड नहीं खा पाते हैं। ऐसा ऑफिस के आसपास स्थित फास्ट फूड स्टॉल्स और ऑफिस के फ्रैंड की वजह से होता है जो बाहर के फूड को खाने के लिए एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं। अब जैसे कि कल हम सबने बाहर से ही हॉटडॉग और बर्गर मंगाकर लंच में खाया। जो घर से लंच लाया गया था वो शाम के समय खाया। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि लंच के दौरान जब इंसान को सबसे अधिक भूख लगती है उस समय हमने केवल मैदा से बने बाहर के फास्ट फूड खाएं और फिर कुर्सी में बैठ गए। यही मैदा से बना फास्टफूड वजन बढ़ने का कारण बनता है। फिर शाम को स्नैक्स के समय खाना खाया। इस तरह के अनबैलेंस डाइट को ही आज इस आर्टिकल में हम बैलेंस करने का तरीका जानेंगे। 

लंच में क्या खाएं?

healthy flat diet for office inside

हमें सबसे पहले ये समझने की जरूरत है कि हमें कब-क्या खाना चाहिए। लंच के समय लंच के लिए लाया हुआ घर का खाना ही खाना चाहिए और इसके लिए रोटी-सब्जी से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। अगर बाहर का खाना खाने वाले हैं तो फास्ट फूड की जगह रोटी-सब्जी मंगाए। इससे आप बाहर का खाना भी खा लेंगी और आप बेवजह का मैदा खाने से भी बच जाएंगी।

Read More: लंच बॉक्स में क्या है: ग्रिल्ड चीज़ पेपरोनी पिज्जा सेंडविच 

शाम का स्नैक्स

शाम को कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करने के दौरान शाम के समय काफी भूख लगती है। इस भूख को खत्म करने के लिए स्नैक्स खाएं वह भी घर से लाया हुआ। शाम को स्नैक्स खाने से आप एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से बच जाती हैं। आपको वेरायटी भी मिल जाती है और हल्की-फुल्की भूख भी शांत हो जाती है। स्नैक्स लेने के समय कैलोरीज बैलेंस रखेँ। इसके लिए स्नैक्स में स्प्राउट्स, फ्रूट्स, सैलेड, मुरमुरे समेत कई तरह की वैरायटीज़ आपको मिल जाएगी। 

Read More: लंच बॉक्स में ये फूड बना देगा आपका दिन rocking

ये हैं ऑफिस के लिए 10 हेल्दी स्नैक्स 

healthy flat diet for office inside

  • फलों का सलाद 
  • कच्ची सब्जियों का सलाद 
  • ओट्स या रागी बिस्किट
  • एनर्जी बार
  • मुरमुरे
  • स्प्राउट्स
  • ड्राई फ्रूट्स (भुने हुए)
  • लो-फैट चीज, दही या घर की बनी फ्रूट स्मूदी.
  • सूखी अंजीर
  • पोहा 

 

इस बात का ख्याल रखें 

खाने में घर से अच्छी चीजें बनाकर लाएं जो खुशबूदार भी हो। क्योंकि खुशबू हमारे सेंसेस को जागरुक कर भूख को संतुष्ट करने में मदद करती है। इसके अलावा खाने के दौरान ना काम करें और ना बोलें। 2009 में यूनिवर्सिटी ऑफ बिरमिंगह्म की आई हुई स्टीड के अनुसार खाना खाते समय ज्यादा बोलना या किसी काम में लगे रहना मतलब खुद को भूख से संतुष्ट ना करना है। इसलिए खाने के दौरान केवल खाएं। इससे आपको काम से ब्रेक भी मिल जाएगा और आपकी भूख भी खत्म हो जाएगी। 

इसके बाद जब आप काम शुरू करेंगी तो आप एक फ्रेश माइंड से काम शुरू कर सकेंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।