herzindagi
healthy recipes to boost energy while fasting

Chaitra Navratri 2023: इन रेसिपीज को करेंगी आहार में शामिल, तो व्रत में भी रहेंगी एनर्जी से भरपूर

चैत्र नवरात्रि पर कई लोग व्रत रखेंगे। ऐसे में अपने आहार में उन रेसिपीज को शामिल करें, जो आपको पूरा दिन ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करेंगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-03, 17:27 IST

नवरात्रि के शुभ अवसर के दौरान कई लोग माता रानी को खुश करने के लिए उपवास रखते हैं। कुछ लोगों के लिए यह इसलिए भी अच्छा है क्योंकि यह आपके अतिरिक्त वजन को कम करने का सही अवसर होता है। ऐसे मौके पर घरों में तली-भुनी चीज़ें ज्यादा हो जाती हैं और यकीन मानिए ये चीज़ें खाने से असर विपरीत हो सकता है।

इतना ही नहीं, उपवास के दौरान अस्वास्थ्यकर भोजन आपको सुस्त बना सकता है क्योंकि आपको आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना और वजन कम करने में के साथ अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए पौष्टिक रेसिपीज आहार में शामिल करें।

फल, दूध, फलों का रस, राजगिरा, साबूदाना, सिंघाड़ा कुछ ऐसे स्वस्थ खाद्य पदार्थ हैं जो उपवास के दौरान ऊर्जा के स्तर को बढ़ा सकते हैं। एनर्जी बूस्टर के रूप में बादाम, मूंगफली, अखरोट, काजू जैसे नट्स के सेवन की सलाह भी दी जाती है। चलिए ऐसे ही कुछ पौष्टिक रेसिपीज बनाने का तरीका जानें।

समाई खिचड़ी

barnyard millet khichdi for fast

बार्नयार्ड बाजरा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। इसमें अन्य प्रमुख अनाजों की तुलना में अधिक सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं, जो आपको पूरे दिन काम करने के लिए तैयार करते हैं। इसमें लो-मॉडरेट ग्लाइसेमिक इंडेक्स और लोड है जो इसे मधुमेह रोगियों के लिए भी उपयुक्त बनाता है।

सामग्री-

  • बार्नयार्ड बाजरा - 1 कप
  • आलू - ½ कप
  • जीरा 1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च (कुटी हुई)- ½ छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च 1-2
  • अदरक (कटा हुआ)- ½ इंच
  • पानी 1½-2 कप
  • घी 1 बड़ा चम्मच
  • धनिया पत्ती- 2-3 बड़े चम्मच
  • नमक स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: व्रत के लिए आलू से घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स

बनाने का तरीका-

  • एक कटोरी में बाजरा को एक घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद उसे छानकर अलग रख दें।
  • अब मोटे तले की कढ़ाही में घी गर्म करें और उसमें जीरा डालें। जीरे को तब तक भूनें जब तक कि उनका रंग बदल न जाए।
  • इसमें कटा हुआ अदरक, हरी मिर्च और कुटी हुई काली मिर्च (कहां से आती है काली मिर्च) डालें और कुछ सेकंड के लिए भूनें। अब आलू डालें और कुछ मिनट तक चलाएं।
  • इसके बाद बाजरा डालें और कुछ मिनट के लिए अच्छी तरह मिलाएं।
  • एक अलग पैन में पानी उबालें, उसमें नमक डालें। खौलते हुए बाजरे के मिश्रण में उबलता हुआ पानी डालें। ढककर धीमी आंच पर 10-20 मिनट तक पकाएं।
  • ऊपर से धनिया गार्निश करें और दही के साथ गर्म परोसें।

शकरकंद टिक्की

sweet potato tikki recipe for fast

यह एक कार्बोहाइड्रेट का आदर्श उदाहरण है जो उच्च पोषक तत्व होते हैं और चीनी, सोडियम और सैचुरेटेड फैट बहुत कम होता है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन धीमा कर देता है, जिससे आपके शरीर को निरंतर ऊर्जा मिलती है।

सामग्री-

  • शकरकंद - 1 बड़ा
  • साबूदाना- ¾ कप में भिगोया हुआ
  • भुनी और कुटी हुई मूंगफली- 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च बारीक कटी हुई- 2
  • नींबू का रस- 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • घी- 1 बड़ा चम्मच
  • राजगीरा-1 बड़ा चम्मच

इसे भी पढ़ें: किसी भी व्रत के लिए आप भी बनाएं इन शानदार रेसिपीज को

बनाने का तरीका-

  • शकरकंद, साबुदाना, मूंगफली, हरी मिर्च, नींबू का रस और नमक एक साथ एक बाउल में मिला लें।
  • अब एक नॉन स्टिक पैन में घी गर्म करें। मिश्रण को समान आकार की लोई में बांटकर 10 मिनट रख दें।
  • अब इनसे टिक्की बना लें और दूसरी तरफ एक प्लेट में राजगिरा डालकर रखें। टिक्की को राजगिरा (राजगिरा कैसे बनता है) में लपेटें और प्लेट में रख दें।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और इन टिक्की को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
  • टिक्की को अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें।दही या नारियल की चटनी के साथ परोसें।

एनर्जी से भरपूर रहने के लिए आप भी घर पर ये 2 रेसिपीज बनाकर जरूर देखें। हम इसी तरह पौष्टिक रेसिपीज आपके लिए लाते रहेंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।