बेसन और मूंग से भी ज्यादा स्वादिष्ट है गुलाब हलवा, त्योहारों का मजा होगा दोगुना

हलवा तो अक्सर घरों में बनते ही रहता है, ठंड में जहां मूंग और गाजर का हलवा बनता है, वहीं अलग-अलग मौसम में कई तरह के हलवा घरों में बनता है।  

 
Gulab Halwa with rose petals

हलवा खाना भला किसे पसंद नहीं होगा, घरों में कई तरह के हलवा बनाए जाते हैं। तीज, त्योहार हो या नॉर्मल इवेंट मीठे में अक्सर लोग हलवा बनाना और खाना दोनों पसंद करते हैं। हलवा एक ऐसी मिठाई है, जो बहुत कम समय में कुछ ही सामग्री की मदद से बनाकर तैयार की जा सकती है। आप सभी ने मूंग, बेसन, सूजी, गाजर और मूंग समेत कई सारी चीजों से तैयार हलवा की रेसिपी ट्राई की होगी। लेकिन क्या आपने गुलाब की खुशबू से भरपूर गुलाब हलवा का स्वाद चखा है, यदि नहीं तो चलिए जानते हैं, गुलाब हलवा बनाने की विधि।

गुलाब हलवा बनाने की विधि:Rose flavored Halwa recipe

  • सबसे पहले, एक कड़ाही में घी गरम करें।
  • उसमें सूजी डालकर मध्यम आंच पर हल्के सुनहरे रंग होने तक भूनें। इसे धीरे-धीरे कलछी चलाते रहें ताकि सूजी जले नहीं।
  • एक दूसरे पैन में दूध और पानी को गरम करें। जब यह उबलने लगे, तो उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से घुलने दें।
  • इसके बाद इसमें गुलाब जल और केसर डालें और इसे 2-3 मिनट तक पकने दें।
  • भुनी हुई सूजी में धीरे-धीरे गर्म दूध का मिश्रण डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। इसे लगातार कलछी से चलाते रहें ताकि मिश्रण में गांठें न बनें।
  • उसे मध्यम आंच पर पकाएं और हलवा को कड़ाही से अलग होने तक चलाते रहें।
  • जब हलवा घी छोड़ने लगे, तो इसमें सूखे गुलाब की पंखुड़ियां, कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर डालें। इसे अच्छे से मिलाएं और हलवे को 2-3 मिनट और पकने दें।
  • हलवा को किसी ढक्कन से ढक कर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि हलवा अच्छे से भाप में पक जाए और दानेदार बने।
  • तैयार गुलाब हलवा को गर्म या ठंडा परोसें। इसे आप किसी भी विशेष अवसर पर या फिर ऐसे ही जब मीठा खाने का मन करे तब बना सकते हैं।
  • सर्व करने से पहले हलवा के ऊपर गुलकंद और गुलाब की पंखुड़ी डालकर खाने के लिए सर्व करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

गुलाब हलवा रेसिपी Recipe Card

गुलाब हलवा रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 650
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • 1 कप सूजी
  • 1/4 कप घी
  • 3/4 कप चीनी
  • 2 कप दूध
  • 1/2 कप पानी
  • 1/4 कप गुलाब जल
  • 1/2 कप सूखे गुलाब की पंखुड़ियां
  • 1/4 कप कटे हुए काजू
  • बादाम और पिस्ता
  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  • गुलाब की पंखुड़ी (आवश्यकतानुसार)

विधि

  • Step 1 :

    कड़ाही में घी गरम करें, सूजी डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

  • Step 2 :

    एक पैन में दूध और पानी उबालें, चीनी डालकर घुलने दें साथ ही गुलाब जल और केसर डालें।

  • Step 3 :

    भुनी सूजी में धीरे-धीरे चाशनी डालें और गांठ न बनने दें।

  • Step 4 :

    मध्यम आंच पर हलवा गाढ़ा और कड़ाही से अलग होने तक पकाएं।

  • Step 5 :

    गुलाब की पंखुड़ियां, मेवे और इलायची डालकर 2-3 मिनट और पकाएं।