गुलाब जल में भूल से भी मिक्स नहीं करनी चाहिए ये चीजें

गुलाब जल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अमूमन इसे अलग-अलग इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करके स्किन पर अप्लाई किया जाता है। लेकिन ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिन्हें गुलाब जल के साथ मिक्स करने से बचना चाहिए।

What can we mix rose water with

गुलाब जल को इसके ब्यूटी बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है और शायद यही कारण है कि हम सभी की किट में गुलाब जल हमेशा ही होता है। कभी इसे टोनर तो कभी क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, फेस पैक बनाते समय स्किन को सूदिंग, रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग लुक देने के लिए उसमें भी गुलाब जल को काम में लाया जाता है। आमतौर पर, गुलाब जल को हम कई अलग-अलग स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करके अप्लाई करते हैं।

What ingredients should I look for in rose water

ऐसा माना जाता है कि गुलाब जल को किसी भी इंग्रीडिएंट के साथ आसानी से मिक्स किया जा सकता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। ऐसे भी कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिनके साथ गुलाब जल को मिक्स करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आपको गुलाब जल के साथ किन इंग्रीडिएंट्स को मिक्स नहीं करना चाहिए-

फेस ऑयल

गुलाब जल को कभी फेस ऑयल के साथ मिक्स करके अप्लाई नहीं करना चाहिए। दरअसल, गुलाब जल वाटर बेस्ड होता है और इसलिए यह काफी हद तक संभव है कि यह ऑयल के साथ अच्छी तरह मिक्स ना हो। अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे में आप फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे गुलाब जल के साथ मिक्स ना करें। बेहतर होगा कि आप पहले अपनी स्किन पर गुलाब जल अप्लाई करें और उसके कुछ देर बाद ही फेस ऑयल का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें त्वचा के लिए सही सीरम कैसे करें चूज

नींबू

What can I mix rose water with

नींबू के साथ गुलाब जल मिक्स करके अप्लाई करना भी उतना अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, नींबू विटामिन सी रिच होता है। वहीं, गुलाब जल भी हल्का अम्लीय होता है। ऐसे में जब विटामिन सी रिच नींबू और गुलाब जल को एक साथ मिक्स किया जाता है तो इससे आपकी स्किन में जलन या सेंसेटिविटी की परेशानी हो सकती है। हालांकि, अक्सर लोग इन्हें मिक्स करके लगाते हैं, लेकिन फिर भी आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

अल्कोहल बेस्ड टोनर

कुछ लोग गुलाब जल को बतौर टोनर इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं या फिर इसे अपने टोनर में मिक्स करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप अल्कोहल बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ गुलाब जल को मिक्स ना करें। इससे आपको अपनी स्किन में बहुत अधिक रुखापन, जलन या इरिटेशन की शिकायत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: इस 10 रुपये की चीज से बनाएं बॉडी पॉलिशिंग पाउडर, शादी से पहले त्वचा में आएगा चांद-सा निखार

क्ले मास्क

Who should not use rose water on face

स्किन केयर रूटीन में क्ले मास्क का इस्तेमाल करना बेहद आम है। अमूमन लोग क्ले मास्क में गुलाब जल मिक्स करा पसंद करते हैं। हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आप किसी तरह की क्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं। बेंटोनाइट और काओलिन क्ले गुलाब जल के साथ मिक्स किए जा सकते हैं। हालांकि, अन्य क्ले में अलग-अलग पीएच लेवल हो सकते हैं। जिससे आपको अपनी स्किन में जलन या इरिटेशन का अहसास हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP