चेहरे को मिलेगा पूरा निखार, हर वीकेंड लगाएं ये होममेड क्ले मास्क

काम का स्ट्रेस, धूल-मिट्टी और दिनभर की थकान आपके चेहरे को डल और बेजान दिखाती है। घर पर बनाए गए क्ले मास्क की मदद से आप अपने चेहरे की चमक वापस पा सकती हैं। कुछ अच्छे क्ले मास्क के बारे में आप भी जानना चाहती हैं, तो पढ़ें यह आर्टिकल।

 
which clay masks are best for skin

एक तो गर्मी और ऊपर से काम का स्ट्रेस, इससे हमारा शरीर ही नहीं थकता, बल्कि हमारे चेहरे की चमक भी छिन जाती है। ऐसे कई कारक हैं, जिनकी वजह से हमारा चेहरा कई बार बुझा-बुझा रहता है। क्या आप भी कुछ दिनों से यह नोटिस कर रही हैं कि आपकी त्वचा का ग्लो खत्म हो रहा है? अगर ऐसा है, तो चलिए आज आपको ऐसे क्ले मास्क के बारे में बताएं जिन्हें लगाकर आप ये ग्लो वापस पा सकती हैं।

मैं स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हुए आलस कर जाती हूं, लेकिन हफ्ते में 1 बार क्ले मास्क का इस्तेमाल जरूर करती हूं। ये पूरे हफ्ते की थकान को दूर करके मेरी त्वचा में जान डालता है और मुझे मुलायम और खिली-खिली त्वचा का एहसास होता है।

ऐसे कुछ क्ले मास्क की रेसिपी जान लीजिए, जिन्हें बनाना भी आसान है और जो आपकी ऑयली, डल और बेजान त्वचा में निखार लाने का काम करेंगे।

क्या होते हैं क्ले मास्क?

what is clay mask

सबसे पहले आप यह जान लें कि क्ले मास्क होते क्या हैं? जैसा कि नाम से पता चलता है यह तरह-तरह की क्ले से तैयार किए जाते हैं। ये आपकी त्वचा से एक्सेस तेल, बैक्टीरिया और गंदगी को साफ करने में मदद कर सकते हैं। आज की तारीख में यह ब्यूटी प्रोडक्ट का अहम हिस्सा बन गए हैं, क्योंकि यह आपकी त्वचा को स्मूथ करने के साथ ही कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। कई क्ले मास्क त्वचा को हाइड्रेट भी करते हैं और त्वचा को हील करते हैं।

ग्रीन क्ले मास्क

यह ऑयली स्किन के लिए एक अच्छा विकल्प है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को एक्ने की समस्या ज्यादा होती है। यह मास्क त्वचा से एक्सेस तेल को हटाता है और नेचुरल ऑयल को खत्म किए बिना स्किन को ग्लो देता है।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच ग्रीन क्ले
  • 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

क्या करें-

  • एक कटोरी में ग्रीन क्ले और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर लें और उसके बाद इसमें गुलाब जल डालकर मिलाएं।
  • एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने तक का इंतजार करें।
  • जब मास्क सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरे को धोकर सुखा लें। आपको तुरंत अपने चेहरे पर अंतर नजर आने लगेगा।

बेंटोनाइट क्ले मास्क

bentonite clay mask

यह वोल्कैनिक एश से तैयार की जाती है और यह क्ले मास्क त्वचा की गंदगी को डीप क्लीन करने के अच्छा हो सकता है। त्वचा में किसी तरह के रैश और एक्सेसिव मॉइश्चराइजर की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद कर सकता है।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले
  • 1 बड़ा चम्मच डिस्टिल्ड पानी
  • 1 छोटा चम्मच पिसे हुए ओट्स
  • 2 बूंद टी ट्री ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले एक कटोरी में क्ले और ओट्स को मिक्स करें। इसके बाद इसमें पानी और टी ट्री ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • वेट वाइप्स से एक बार त्वचा को साफ करें और फिर इस मास्क को लगाकर 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोकर पैट ड्राई करें। इसके बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना बिल्कुल न भूलें।
  • अगर आप इंस्टेंट निखार चाहती हैं, तो इसमें 1 छोटा चम्मच दही मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

कॉफी क्ले मास्क

coffee clay mask

त्वचा से गंदगी को साफ करने के अलावा यह डैमेज से भी बचाता है। समय से पहले दिख रहे एजिंग साइन्स को कम करने के लिए और फर्म स्किन पाने के लिए आप कॉफी क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी की एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी आपके पोर्स को अनक्लॉग करके साफ करती हैं।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच पीसी हुई कॉफी
  • 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  • 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • चुटकी भर हल्दी पाउडर
  • गुलाब जल

क्या करें-

  • सबसे पहले कॉफी में मुल्तानी मिट्टी और हल्दी डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें कच्चा दूध और 2-4 बूंद गुलाब जल डालकर मिलाएं।
  • जब एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • हाथों को गीला करके हल्के मोशन से चेहरे पर इसे मसाज करें और फिर ठंडे पानी से मुंह धोकर पैट ड्राई करें।
  • 2 हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाने से आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

कोई भी फेस मास्क लगाने से पहले इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपने मेकअप अच्छी तरह से साफ कर लिया। मास्क लगाने से पहले अपने होंठों पर बाम या पेट्रोलियम जेली लगाने से होंठों पर मास्क नहीं लगता है।

अगर आप त्वचा संबंधी किसी गंभीर समस्या से गुजर रही हैं, तो हमारी सलाह है कि घरेलू उत्पादों की मदद लेने की बजाय पहले डॉक्टर से संपर्क करें। हमें उम्मीद है कि ये क्ले मास्क होम रेमेडीज आपकी त्वचा में निखार लाने का काम करेंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP