बच्चों से अगर एक सवाल किया जाए कि क्या आपको कैंडी खाना पसंद हैं? तो बिना सोचे समझे झट से उत्तर देंगे कि मुझे अभी ही कैंडी खाने के लिए दे दीजिये। बच्चों के लिए सबसे पसंदीदा चीज में कैंडी ज़रूर शामिल होता है। वैसे आजकल बाज़ार में कई तरह की कैंडी आसानी से मिल जाती है। लेकिन, घर पर कैंडी बनाकर खाना और बच्चों को खिलाना बेहद ही सस्ता और आसान है। अगर आप भी बच्चों के लिए कैंडी बनाना चाहती हैं, तो हम आपको रेसिपी ऑफ़ डे में अंगूर कैंडी की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे आप बेहद ही आसानी से और कम समय में घर पर बना सकती हैं। आइए जानते हैं रेसिपी के बारें में।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर बच्चों के लिए इस आसान विधि से बनाएं अंगूर कैंडी।
सबसे पहले आप अंगूर को साफ करके एक-एक करके अंगूर में स्टिक लगा लीजिये।
इधर आप एक पैन में चीनी, बेकिंग सोडा, इलायची पाउडर के साथ हल्का पानी और फ़ूड कलर डालकर कैरेमल तैयार कर लीजिये।
इसे लगभग 5-6 मिनट के लिए ऐसे ही पकने दीजिये। बीच-बीच में एक से दो बार चला लीजिये ताकि जले नहीं।
अब इसमें बटर को डाले और गाढ़ा होने तक अच्छे से पका लीजिये और गैस को बंद कर दीजिये।
अब इस मिश्रण यानि कैरेमल में एक-एक करके सभी अंगूर को डुबोते जाए और किसी प्लेट में निकाल लीजिये।
तैयार है अंगूर कैंडी बच्चों को देने के लिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।