herzindagi
fasting healthy food for sehri

सेहरी में इन फूड्स को करें शामिल, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख 

रमजान में रोजे रखते वक्त सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि सेहरी में ऐसे व्यंजनों का सेवन किया जाए, जिसे आसानी से डाइजेस्ट किया जा सके। अगर आप भी अपनी हेल्थ को लेकर थोड़े सीरियस हैं, तो हमारे बताए गए फूड्स को अपने आहार शामिल करें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-08, 18:07 IST

रमजान में रोजा रखने से पहले सेहरी खाई जाती है और सूरज ढलने के बाद रोजा खोला जाता है। इसे इस्लामिक भाषा में इफ्तार कहते हैं। सुबह की सेहरी से लेकर शाम की इफ्तारी तक कई तरह के नियम होते हैं। इन्हें बहुत ध्यान से फॉलो किया जाता है, इस महीने में इबादत करने का दोगुना सवाब मिलता है। 

इसलिए सभी लोग रोजा रखने के साथ-साथ कुरान की कसरत से तिलावत करते हैं। इतना ही नहीं, रमजान के महीने में लगभग सभी मुसलमानों के घर इफ्तार के समय स्वादिष्ट और लजीज पकवान बनाए जाते हैं और रोज़ेदार को परोसे जाते हैं। 

रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी खाते हैं। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि सेहरी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए। यह आपको जरूर पता होना चाहिए। 

नॉनवेज आइटम्स 

fasting healthy in hindi

सेहरी में खाने के लिए नॉनवेज आइटम्स बेस्ट रहेंगे। आप चिकन, मटन या मीट को अपनी थाली में शामिल कर सकते हैं। वैसे तो नॉनवेज में सबसे फायदेमंद मछली होती है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, विटामिन के अलावा ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत अधिक मात्रा में होता है। 

इसे जरूर पढ़ें- Cooking Tips: घर पर बना रहे हैं मोमोज तो आटा तैयार करते वक्त करें ये काम

अगर आप सेहरी में इसका सेवन करेंगे, तो यकीनन आपको फायदा होगा। इसके अलावा, अगर आप चिकन, फिश या मटन को अपने आहार में शामिल नहीं करते हैं, तो आप अंडे का सेवन सेहरी में कर सकते हैं। अंडा उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिसे सेहरी में हल्का खाना पसंद होता है। आप अंडे को प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर तैयार कर सकते हैं।

मूंग की दाल

What is healthy food for Ramadan Suhoor in hindi

हरी यानी मूंग की दाल एक बेस्ट फूड है, जो ना सिर्फ सेहत अच्छी रहती है, बल्कि डायबिटीज में भी कारगर होती है। मूंग दाल न्यूट्रिशन देती है और आपके शरीर के टिश्यू को अच्छा बनाती है। इसे आप कुछ देर भिगोकर रखें और फिर मसालों से साथ बनाकर खा सकते हैं। 

आप इसका सेवन नाश्ते में भीगी हुई मूंग दाल से कर सकते हैं। अगर आप लाइट और कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं, तो मूंग की दाल का सेवन कर सकते हैं। इसके रोजाना सेवन से आपको काफी फायदा होगा और रोजा भी अच्छा गुजरेगा। 

चावल का करें सेवन 

कई लोगों को चावल खाना बेहद पसंद होता है, तो आप खुश हो जाइए क्योंकि यह बेस्ट फूड में से एक है। चावल सभी ग्रेन्स में से बेस्ट ग्रेन है। शस्टिका और शाली जैसे चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आप सेहरी में चावलों का सेवन कर सकते हैं, रोजाना चावल का सेवन करने से आपको यकीनन काफी फायदा होगा। 

इसे जरूर पढ़ें- Ramadan Special: सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाएगा इफ्तार, बनाएं ये स्पेशल व्यंजन

सेहरी में न करें इन चीजों का व्यंजन 

What are the healthiest foods for Ramadan in HIndi

  • मसालेदार खाना ना खाएं। ऐसा खाना ना खाएं। इसमें ज्यादा मिर्च हो या फिर ज्यादा तला हुआ हो या उसमें घी हो अगर आप ऐसा सेहरी के समय खाएंगी, तो इससे प्यास भी लगेगी और पेट में दिनभर जलन भी होती रहेगी।
  • तला हुआ ना खाएं इसे खाने से प्यार लगेगी और गला सूखा रहेगा। ऐसे में रोजा होने के कारण आप शरीर की मांग को पूरा नहीं कर पाते और मन परेशान रहता है। 
  • सेहरी के समय ऐसा कुछ भी ना खाएं तो मौसम में ना मिलता हो। ऐसा करने से बीमार हो सकते हैं।
  • दूध पी रही हैं तो ऐसी चीज ना खाएं, जिसे खाने से पेट खराब हो जाए जैसे नींबू ना खाएं। नमक सीधा ना लें और ऐसी चीज भी ना लें जो दूध से दही बनाने में काम आती है। 
  • रोजे के समय धूप में जाने से बचें और कम बातें करें क्योंकि इससे भी प्यास लगती है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।