herzindagi
how to make perfect dough

Cooking Tips: घर पर बना रहे हैं मोमोज तो आटा तैयार करते वक्त करें ये काम

जब भी आप मोमोज घर पर बनाते हैं तो इसका आटा सही तरह से नहीं गूंथ पाता? क्या आटा जरूरत से ज्यादा पतला हो जाता है? अगर हां, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 16:01 IST

मोमोज का नाम लिया जाए और मुंह में पानी ना आए ऐसा हो ही सकता। मोमोज है ही ऐसी चीज, जिसकी एक नहीं बल्कि दर्जनों वैरायटीज मौजूद हैं। हालांकि, इस पॉपुलर फूड को पहले नेपाल में ही खाया जाता था, लेकिन अब पूरे भारत में पसंद किए जाने लगे हैं। शाम को लोगों को दिन में एक बार मोमोज चाहिए ही होते हैं। 

अगर आप भी स्नैक्स में कुछ लाइट खाना चाहते हैं, तो मोमोज को ट्राई कर सकते हैं। मगर कई लोग इसे खाने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बाहर के मोमोज बहुत ही अनहेल्दी होते हैं। ऐसे में आप घर पर मोमोज बना सकते हैं, घर के मोमोज न सिर्फ हेल्दी होते हैं बल्कि इन्हें बनाने के लिए हेल्दी चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

मगर घर पर मोमोज बनाते वक्त स्वाद कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं जैसे- घर पर मोमोज का आटा सही तरह से नहीं गूंथ पाता। कभी मोमोज की स्टाफिंग सही तरह से नहीं बन पाती। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं, मोमोज का आटा गूंथते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।   

मैदा में आटा जरूर मिलाएं

how to make momos dough soft in hindi

परफेक्ट मोमोज बनाने के लिए जरूरी है मैदा में गेहूं का आटा मिलाना, क्योंकि अगर आप सिर्फ मैदा इस्तेमाल करेंगे तो कुछ देर बाद मोमोज सख्त हो जाएंगे। इसलिए बेहतर है कि आप मोमोज का आटा गूंथते वक्त थोड़ा-सा गेहूं का आटा मिला लें। 

इसे जरूर पढ़ें- महाशिवरात्रि पर बना सकते हैं ये साउथ इंडियन रेसिपीज

गेहूं का आटा ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि अगर आप आटे का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो मोमोज का स्वाद बेकार हो जाएगा। आप 1 कप मैदे के साथ एक चौथाई कप गेहूं का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आटे में मिलाएं विनेगर 

Is momo made up of Atta or Maida in Hindi

यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि आटे को सॉफ्ट और मलाईदार बनाने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको लेकर शेफ रणवीर का कहना है कि आटे को सॉफ्ट बनाने के लिए खट्टापन जरूरी है। 

अगर आप सिरका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो दही या नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले मात्रा का ध्यान रखें। अगर मात्रा सही जरूरत से ज्यादा होगी, तो मोमोज का स्वाद खराब हो सकता है। 

आटा गूंथने के लिए गर्म पानी का करें इस्तेमाल 

Why do momos become hard

अगर आप घर पर परफेक्ट मोमोज बनाना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि आटा गूंथते वक्त गर्म पानी का इस्तेमालकरें। इस तरह आपका गूंथा हुआ आटा बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट रहेगा और जो मोमोज बनेंगे वो काफी सॉफ्ट रहेंगे ।

इसके लिए गुनगुना पानी थोड़ा-थोड़ा करके आपको आटे में डालना होता है। इसके साथ ही हल्के हाथों से आपको आटा गूंथना होगा। ऐसा करने से आटा काफी फ्लफी होगा और अगर आपको मोमोज को फ्राई करना है वो भी आसानी से किया जा सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें- महाशिवरात्रि में प्रसाद के लिए बनाएं ये तीन तरह की ठंडाई

मोमोज के लिए आटा कैसे गूंथें? 

Why do momos become hard in hindi

  • इसके लिए एक कप मैदे में आधा छोटा चम्‍मच नमक, और 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें।
  • मैदे में बेकिंग सोडा डालने से मोमोज को स्‍टीम करने के बाद वह सख्त नहीं होते बल्कि उनकी स्किन सॉफ्ट होती है और मुंह में डालते ही घुल जाती है।
  • मोमोज के लिए मैदे को पूरी के डो से मुलायम और रोटी के आटे से सख्त गूंथना होता है। इतना ही नहीं, मैदा को आप जितना अच्छी तरह से रगड़ कर गूथेंगे मोमोज उतने ही अच्छे तैयार होंगे। इसलिए बेस्‍ट होगा कि आप मैदे को गुनगुने पानी से गूथें।
  • जब मैदा गूंथ जाए तो आपको उसे कुछ देर के लिए कपड़े से ढककर रखा चाहिए। ऐसा करने पर आटा सेट हो जाता है और मोमोज बनाने में आसानी होती है।  

     

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।