किचन में सबसे अधिक काम में आने वाली चीज़ है, गैस स्टोव। जिसकी वजह से हमको तरह-तरह का टेस्टी फ़ूड खाने को मिलता है। जहां पुराने समय में खाना पकाने के लिए मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता था। वहीं बदलते समय के साथ गैस स्टोव का यूज किया जाने लगा। और आज के मॉर्डन टाइम में तो सिरेमिक गैस स्टोव और सिरेमिक ग्लास स्टोव चलन में आ गये हैं। जिनकी अच्छी वैरायटी बाज़ार में देखने को मिलती है। किचन में लगे हुए सिरेमिक स्टोव किचन को स्मार्ट लुक तो देते हैं लेकिन इनकी सफाई कहीं न कहीं महिलाओं के लिए मुश्किल बन जाती है। अगर आप भी अपनी किचन में सिरेमिक ग्लास स्टोव पर खाना बनाती हैं तो इसकी सफाई के लिए ये टिप्स अपना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको चमचमाती किचन पसंद हैं तो ये 6 आसान टिप्स आजमाएं
अपने सिरेमिक स्टोव टॉप को साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं। अब सबसे पहले आप स्टोव टॉप पर बेकिंग सोडा की एक लेयर फैला दें। आप इस प्रक्रिया के लिए बेकिंग सोडा को पाउडर के किसी खाली डिब्बे में डालकर स्टोव के उपर समान रूप से छिड़क सकते हैं।
अब एक बर्तन में गर्म पानी करके इसमें सर्फ़ या डिश वॉश मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार करें। एक पुराना कपड़ा लेकर इसको पानी में भिगोकर थोड़ा सा निचोड़ लें। ध्यान रखें कपड़ा साइज में थोड़ा बड़ा होना चाहिए। इस निचोड़े गए कपड़े को सिरेमिक स्टोव के उपर फैलाकर इसको अच्छे से कवर करके 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
स्टोव पर फैलाए गए कपड़े की मदद से बेकिंग सोडा को क्लीन कर दें। इसके बाद दूसरा साफ़ कपड़ा लेकर गीला करके स्टोव को सर्कुलर मोशन में साफ़ करें। आप देखेंगे कि आपकी स्टोव टॉप चमकने लगेगी।
अकसर खाना बनाते वक़्त स्टोव टॉप पर कुछ न कुछ गिर जाता है। कुछ भी गिरने के स्तिथि में तुरंत कपड़ा लेकर इसको साफ़ करें। अगर आप इसको ऐसे ही पड़ा छोड़ देंगे तो इन गिरे हुए पदार्थों को आपके लिए हटाना मुश्किल हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: किचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स
अगर आपकी स्टोव टॉप पर कुछ ऐसा गिर गया है जो आसानी से साफ़ नहीं हो रहा है। तो आप silicone spatula की मदद से उस जिद्दी धब्बे को हटाएं। इसके बाद 4 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसमें 2 चम्मच पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। उंगली की मदद से उस धब्बे पर फैलाएं और इसके बाद पहले बताई गयी बेकिंग सोडा वाली प्रोसेस को फॉलो करें।
इस तरह आप इन आसान टिप्स को फॉलो करके अपनी किचन के सिरेमिक स्टोव को चमकता दमकता बन सकती हैं।
Image credit: pinimg.com, franke.com, nothincreative.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।