मग में बनाए जा सकते हैं यह डिलिशियस स्नैक्स

अगर आप अपने स्नैक्स को एक डिफरेंट तरीके से बनाना चाहती हैं तो इन मग स्नैक्स रेसिपीज को ट्राई कर सकती हैं।

easy cup food

स्नैक्स खाना हम सभी को पसंद होता है और हम तरह-तरह के स्नैक्स का सेवन करते हैं। आमतौर पर स्नैक्स को प्लेट या बाउल में सर्व किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी मग में किसी स्नैक को तैयार किया है। शायद आपने ऐसा ना किया हो, क्योंकि मग या कप का नाम सामने आते ही चाय, कॉफी या किसी अन्य बेवरेज को पीने का ख्याल मन में आता है। जबकि इसमें आप कई स्नैक्स भी बना सकती हैं।

अगर आपके पास माइक्रोवेव है और तरह-तरह के स्नैक्स बनाने के लिए आप अपना समय नष्ट नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में मग की मदद से स्नैक्स बनाना अच्छा विचार हो सकता है। आप एक माइक्रोवेव सेफ मग का इस्तेमाल करें और हर दिन स्नैकिंग के दौरान बेहद कम समय में कुछ नया बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ मग रेसिपी के बारे में ही बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने घर पर बना सकती हैं-

बनाएं मग पिज्जा

मग पिज्जा को बेहद ही आसानी से कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार किया जा सकता है। इसे बनाते समय आपको अलग से पिज्जा बेस तैयार करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 4 बड़े चम्मच मैदा
  • 1/8 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1/16 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1/8 छोटा चम्मच नमक
  • 3 बड़े चम्मच दूध
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच मारिनारा सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ मोज़ेरेला चीज़
  • 5 मिनी पेपरोनी
  • 1/2 चम्मच हर्ब्स

बनाने का तरीका-

  • एक माइक्रोवेव मग में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को एक साथ मिलाएं।
  • अब इसमें दूध और तेल डालकर एक साथ मिलाएं।
  • अब चम्मच की मदद से इसके ऊपर मारिनारा सॉस डालकर फैलाएं।
  • साथ ही इस पर चीज, पेपरोनी और सूखी हर्ब्स डाले।
  • इसे करीबन एक से दो मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।
  • आपका मग पिज्जा बनकर तैयार है।

नोट- मग पिज्जा बनाते समय आप अपनी पसंद की टॉपिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ट्राई करें पिज्जा की ये डिफरेंट वैरायटिज

मग चीज़ मैकरोनी

macaroni

यह एक ऐसी रेसिपी है, जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खाना बेहद पसंद करेंगे। (ट्राई करें मैकरोनी की ये डिफरेंट रेसिपिज)

आवश्यक सामग्री-

  • एक तिहाई कप मैकरोनी
  • तीन चौथाई कप पानी, ठंडा
  • 4 बड़े चम्मच दूध
  • 1/2 छोटा चम्मच कॉर्नस्टार्च या कॉर्नफ्लोर
  • 4 बड़े चम्मच चेडर चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  • नमक
  • काली मिर्च

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक बड़े माइक्रोवेव करने मग में मैकरोनी और पानी डालें।
  • ध्यान दें कि मग का साइज बड़ा होना चाहिए।
  • लगभग साढ़े तीन मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।
  • अब इसमें दूध, कॉर्नस्टार्च और कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालकर आधा से एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।
  • इसे अच्छी तरह हिलाएं।
  • अंत में, इसमें नमक और काली मिर्च डालें और गरमा-गरम इसका आनंद लें।

बनाएं मग आमलेट

आप ना केवल हल्की भूख के दौरान बल्कि ब्रेकफास्ट या मिड मील्स में भी इस रेसिपी को चंद मिनटों में तैयार कर सकती हैं। (बनाएं चीज़ी वेजीटेबल आमलेट)

आवश्यक सामग्री-

  • कुकिंग स्प्रे
  • 2 अंडे
  • 1 बड़ा चम्मच रोस्टेड लाल मिर्च
  • 1/4 कप पालक
  • 1 बड़ा चम्मच चीज़
  • 1 छोटा चम्मच कटा हरा प्याज
  • स्वादानुसार काली मिर्च

बनाने का तरीका-

  • कॉफी मग के अंदर कुकिंग स्प्रे से स्प्रे करें।
  • अब कप में अंडे डालें, एक कांटा का उपयोग करके इसे अच्छी तरह फेंट लें
  • अब इसमें भुनी हुई लाल मिर्च, पालक, फेटा चीज़, हरा प्याज़ और स्वादानुसार काली मिर्च डालें।
  • एक साथ धीरे से हिलाएं।
  • माइक्रोवेव में कॉफी मग रखें और आधा से एक मिनट के लिए कुक करें।
  • मग निकालें और 1 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • अब मग आमलेट का आनंद लें।

नोट- आप आमलेट में अपनी पसंद की सब्जी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-केवल 3 मिनट में बनाएं मग आमलेट

तो अब आप सबसे किस मग रेसिपी को ट्राई करना पसंद करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP