अगर आपको मीठा खाना पसंद है तो हो सकता है आपको जलेबी भी पसंद हो। बचे हुए चावल से कई तरह की डिश बनाई जा सकती है, लेकिन अब हम आपको रात के बचे हुए चावल से जलेबी बनाने की विधि बताते हैं। ये रेसिपी झटपट बन जाएगी और आपको स्वादिष्ट भी लगेगी। हलवाई जैसी कुरकुरी जलेबी खाने का शौक है तो ये रेसिपी जरूर ट्राई करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ये जलेबी बेहद कुरकुरी बनती है और आप इसमें चावल के आटे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
एक ब्लेंडर में चावल और दो चम्मच पानी डालकर उसे पीस लें। इसकी कंसिस्टेंसी इडली के बैटर जैसी होनी चाहिए।
अब इसमें बेकिंग पाउडर और मैदा मिलाकर ऐसे मिक्स करें कि लंप्स न रहें।
अब इसमें दही डालकर नेचुरल ऑरेंज फूड कलर मिलाएं।
मैदा या दही डालकर बैटरी की परफेक्ट कंसिस्टेंसी एड करें।
अब एक पैन में एक तार की चाशनी बनाकर इसे ठंडा होने दें।
अब बैटर को पाइपिंग बैग या फिर कपड़े में छेद कर उसमें भरें और गर्म तेल में जलेबी तलें।
इसे दोनों साइड से सेकें।
अब इसे 1 मिनट तक चाशनी में डिप करें और आपकी जलेबी तैयार है। इसे गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।