कई बार हमें बाज़ार जाकर सिर्फ नान, तंदूरी रोटी, आलू कुलचा आदि का स्वाद चखना पसंद आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर पर उस रेस्त्रां स्टाइल खाने को हम बना नहीं पाते। सब्जियां तो फिर भी ट्राई कर ली जाएं, लेकिन तंदूरी सामान बनाना मुश्किल हो जाता है। वैसे अगर बात स्टफ्ट्ड और तंदूरी रोटियों की हो तो आलू कुलचा कभी पीछे नहीं रहता। दिल्ली आदि जगहों पर तो आलू कुलचा, छोले और दाल मखनी का कॉम्बिनेशन तो लोगों को चटखारे लेने पर मजबूर कर देता है। ऐसे में क्यों न हम घर पर ही आलू कुलचा बनाना ट्राई करें?
हो सकता है कि आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा हो कि हम बिना तंदूर घर पर ये कैसे बनाएंगे, परफेक्ट टेक्सचर या स्वाद नहीं आएगा आदि, लेकिन आपको ये सब सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि आसानी से आप ये रेसिपीज बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएंगे घर पर ही रेस्त्रां स्टाइल आलू कुलचा।
विधि-
-
आलू कुलचा बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है उसका आटा। आलू कुलचे का आटा सही होना चाहिए नहीं तो अंदर भरा हुआ मसाला बहुत ज्यादा फैलेगा। हमने इस रेसिपी में 1 कप आटा और 1 कप मैदा लिया है आप चाहें तो सिर्फ आटा या सिर्फ मैदा भी ले सकते हैं।
- सबसे पहले आटा, मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक, चीनी आदि को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। ध्यान रहे कि इसमें पानी नहीं डालना है और इसे पहले दही से गूंथना है।
- दही मिलाने के बाद इसे हाथों से मिलाकर अच्छे से बाइंड करने की कोशिश करें। दही डालने के बाद पानी की जरूरत बहुत कम होगी इसलिए पानी पहले न डालें।
- जितनी जरूरत हो उतना पानी डालकर इसे गूंथें और आधे घंटे के लिए इसे ढककर रख दें। इसके बाद आपको आलू का मसाला बनाना है।
- मसाला बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्म कर पहले जीरा और हरी मिर्च डालें। इसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज, अदरक, लहसुन आदि डालें। जब प्याज अच्छे से पक जाए तभी इसमें आलू डालें और इसे अच्छे से मैश करें। आलू में जितने लंप्स रहेंगे उतना ही कुलचे के खराब होने की गुंजाइश रहेगी। इसके बाद इसमें नमक और जो मसाला चाहिए हो वो मिलाएं।
- अब दोबारा अपने आटे को गूंथ लें क्योंकि सोडा के कारण ये फूल गया होगा। अब इसे हमें अच्छे से गूंथ लेना है। जितना स्मूथ टेक्सचर आएगा उतना अच्छा होगा।
- आलू कुलचा बनाने के लिए अब हम वैसे ही स्टेप्स करेंगे जैसे हम आलू का पराठा बनाते हैं। बस ध्यान ये रखना है कि इसे आप बिलकुल भी फटने न दें। इसे आपको सूखा मैदा लगाके रोल करना है। इसके ऊपर आप थोड़ी सी कलौंजी डाल दें और इसे रोल करें। आप चाहें तो इसके ऊपर थोड़ा सा धनिया पत्ता स्प्रिंकल कर सकते हैं।
- इसे पकाने के लिए आपको हैंडल वाला लोहे का तवा ही लेना है। आपको पहले कुलचे के पीछे के भाग में (जहां पर कलौंजी नहीं डाली है) वहां पर थोड़ा सा पानी लगादें जिससे ये तवे पर चिपक जाए।
- अब जब ये थोड़ा सा पकने लगे और ऊपर बबल्स दिखने लगे तो तवे का हैंडल पकड़ कर इसे पलटें और सीधे गैस के फ्लेम पर रखें। इसे बार-बार ऊपर-नीचे करना है ताकि तवे पर एक साइड से कुलचा पके और चिपका रहे और दूसरे साइड से कुलचा गैस पर पके। जब एक साइड से पूरा पक जाए तो तवे से निकालें और अगर आपको लगता है कि ये थोड़ा सा कच्चा रह गया है तो सीधे गैस पर सेंक लें।
- कुलचा तवे से निकालते समय ध्यान रखें कि स्टफिंग के कारण ये फट सकता है। कुलचा सेकने के तुरंत बाद आप इसमें घी या मक्खन लगा दें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों