कई बार हमें बाज़ार जाकर सिर्फ नान, तंदूरी रोटी, आलू कुलचा आदि का स्वाद चखना पसंद आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर पर उस रेस्त्रां स्टाइल खाने को हम बना नहीं पाते। सब्जियां तो फिर भी ट्राई कर ली जाएं, लेकिन तंदूरी सामान बनाना मुश्किल हो जाता है। वैसे अगर बात स्टफ्ट्ड और तंदूरी रोटियों की हो तो आलू कुलचा कभी पीछे नहीं रहता। दिल्ली आदि जगहों पर तो आलू कुलचा, छोले और दाल मखनी का कॉम्बिनेशन तो लोगों को चटखारे लेने पर मजबूर कर देता है। ऐसे में क्यों न हम घर पर ही आलू कुलचा बनाना ट्राई करें?
हो सकता है कि आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा हो कि हम बिना तंदूर घर पर ये कैसे बनाएंगे, परफेक्ट टेक्सचर या स्वाद नहीं आएगा आदि, लेकिन आपको ये सब सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि आसानी से आप ये रेसिपीज बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएंगे घर पर ही रेस्त्रां स्टाइल आलू कुलचा।
आलू कुलचा बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है उसका आटा। आलू कुलचे का आटा सही होना चाहिए नहीं तो अंदर भरा हुआ मसाला बहुत ज्यादा फैलेगा। हमने इस रेसिपी में 1 कप आटा और 1 कप मैदा लिया है आप चाहें तो सिर्फ आटा या सिर्फ मैदा भी ले सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इसे बनाने में आपको बहुत ज्यादा झंझट नहीं लगेगा और ये रेसिपी बहुत ही आसान है।
सबसे पहले आपको आटा गूंथना है तो सभी पाउडर वाली चीज़ें मिलाकर एक गीला डो गूंथ लें। इसमें ज्यादा दही का इस्तेमाल होगा।
अब इस डो को 30 मिनट के लिए रख दें और आलू का मसाला बना लें।
आलू का मसाला ठीक उसी तरह से बनाना है जैसे हम आलू के पराठे का मसाला बनाते हैं।
अब इसे ठंडा होने दें और डो को एक बार और गूंथ लें ताकि टेक्सचर स्मूथ हो जाए।
अब इसे आप आलू के पराठे की तरह ही भरें और कुलचा बेलें।
इसके बाद इसे तवे पर चिपका कर सेकें जैसे ऊपर दी गई स्टेप्स में बताया गया है।
इसके पकते ही इसमें मक्खन लगाएं और गर्मा गर्म सर्व करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।