herzindagi
mix fruit raita main

व्रत में आसानी से बनने वाला मिक्स फ्रूट रायता

मिक्स फ्रूट पौष्टिक रायता फलों और दही से बनाई जाने वाली आसान रेसिपी है। आप इसे कभी भी बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-09-25, 17:03 IST

दही और कटे ताजा फलों से बनाया जानें वाला मिक्स फ्रूट रायता व्रत के लिए बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है। नवरात्रि के व्रत में इसे खाने से मुंह का जायका अच्छा हो जाता है। इसमें दही हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभदायक है और ताजे फल हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। आप चाहे तो इसमें अपने मनपसंद फल डालकर इसे और स्वादिष्ट बना सकती है लेकिन ये ध्यान रहें जरूरत से ज्यादा पके फलों को इसमें न डालें नही तो रायते का स्वाद बिगड़ जाएगा। सेब और केले को काट कर ज्यादा समय के लिए न रखें नही तो वो काले हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मिक्स फ्रूट रायता Recipe Card

नवरात्री व्रत में अगर मुंह का स्वाद बदलना है झटपट बना कर खाएं मिक्स फ्रूट पौष्टिक रायता और अपने मुंह का जायका बढ़ाएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 5 min
Servings: 3
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 95
Cuisine: Indian
Author: Abha Yadav

Ingredients

  • दही - 3 बड़ी कटोरी
  • आम - 1 कटोरी
  • अंगूर -1 कटोरी
  • चीकू -1कटोरी
  • पाइन एप्पल -1 कटोरी
  • केला -1
  • सेब - 2
  • अनार -1 कटोरी
  • चीनी -1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च - 1/5 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर- 1 चम्मच
  • काजू -10 ग्राम
  • किशमिश- 10 ग्राम
  • बादाम - 10 ग्राम
  • पिस्ता - 10 ग्राम
  • सेंधा नमक - स्वादानुसार

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही लेकर अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसमें काली मिर्च पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लें। जब ये सही से एकसार हो जाएं तो इसमें कटे फलों को डालें।

  2. Step 2:

    आप पहले से ही आम को छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें, अंगूर को भी बीच से काट कर रखें, चीकू के बीज निकल कर रखें, पाइनएप्पल को बारीक़ काटें, पका केले को छिल कर बारीक़ काट लें, सेब को भी छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें, अनार के दाने निकल कर रखें, काली मिर्च का पाउडर बना लें, काजू, किशमिश, बादाम और पिस्ते को छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें।

  3. Step 3:

    अब फेंटे हुए दही के मिक्सचर में आप अनार को छोड़ कर सभी कटे हुए फल और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। जब ये अच्छी तरह मिल जाएं तो इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर फ्रिज में रखें।

  4. Step 4:

    इस मिक्सचर को फ्रिज से निकाल कर इसमें कटा बादाम, कटा काजू, कटी किशमिश, कटा पिस्ता डाल कर रख दें।

  5. Step 5:

    अब फ्रूट रायते को अनार दानों से सजा कर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।