हर साल क्रिसमस पार्टी पर आप सोचती हैं कि घर पर ऐसा क्या बनाएं कि मेहमान और घर वाले सब खुश हो जाएं। ये तो हर कोई चाहता है कि क्रिसमस पार्टी शानदार हो और सभी पार्टी के बाद यही कहें कि रेस्टोरेंट से भी ज्याजा जायकेदार खाना उन्हें इस पार्टी में खाने को मिला। वैसे खाने का स्वाद और खाने को पेश करने और उसे बनाने का तरीका सब आपस में जुड़े हुए हैं। आप खाना कितना भी स्वाद बना लें लेकिन अगर वो दिखने में शानदार नहीं तो उसका स्वाद कम हो जाता है। इसलिए इस साल आप क्रिसमस पर अपने घर पर ये खास breadsticks स्नैक्स बनाकर मेहमानों को serve करें। ये दिखने में भी अच्छे हैं और ये सिर्फ tasty ही नहीं बल्कि healthy भी हैं। क्रिसमस पर थीम पार्टी के साथ-साथ अगर आप क्रिसमस थीम स्नैक्स भी खिलाएंगी तो हर साल मेहमान पार्टी करने आपके घर ही आएंगें। मेहमानों के रूप में Santa Claus भी आपके घर पर खूब सारे तोहफे लेकर आएगा। तो इंतज़ार किस बात का आइए जल्दी से ये क्रिसमस tree स्नैक्स की आसान रेसिपी जान लीजिए क्यों कि इस साल आप पार्टी में इसे जरूर बनाना चाहेंगीं।
Image courtesy: Pinterest.com
Read more: एक रात में बनकर तैयार होती है Sangria
Image courtesy: Pinterest.com
Read more: कौन से glass में कौन सी drink करें serve?
Image courtesy: Pinterest.com
तो इस क्रिसमस यही रेसिपी अपने घर पर ट्राय करेँ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।