बेकिंग वास्तव में अपनी खुद की एक कला का ही रूप है। जब भी आप केक या कुकीज़ बेक करती हैं तब आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो कभी आपकी कुकीज़ का शेप खराब हो सकता है। इसके अलावा ठीक से बेक न करने पर आपका केक भी खराब रूप ले सकता है और आपकी पार्टी का मज़ा भी किरकिरा हो सकता है। इसलिए आप जब भी बेकिंग करें तो ये टिप्स फॉलो करें -
जब भी आप बेकिंग करने जा रही हैं तो ये सुनिश्चित कर लें कि बेकिंग करने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियां एक साथ रखी होनी चाहिए। जब भी आप केक या कुकीज़ बना रही हैं तब आपको कई ऐसी सामग्रियों की जरूरत होती है जो तुरंत ही बैटर में मिक्स करनी होती हैं। इसलिए सभी सामग्रियों को साथ में रखें।
जब आप केक या कुकीज़ को मोल्ड में डालने के लिए मोल्ड को या पैन को ग्रीसिंग कर रही हों, तो याद रखें कि बटर ठंडा होना चाहिए। ठन्डे बटर को मोल्ड में एक ब्रश की सहायता से सामान रूप से मिला लें।
जब भी आप कुकीज़ के लिए आटा तैयार कर रही हैं तो ध्यान रखें कि तैयार किये गए डो को पहले थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद डो या आटे को कुकीज़ का आकर दें। इससे कुकीज़ टेस्टी बनेंगी और क्रिस्पी भी रहेंगी।
आटे को ऊँगली से दबाकर चेक कर लें कि वो आसानी से अंदर की तरफ दब रहा है या नहीं। डो को खींचकर चेक कर लें कि इसमें खमीर अच्छी तरह उठा है या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें : Weight Loss Recipe: घर पर इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं 'हलीम के लड्डू'
कुकीज़ तैयार करने के लिए तैयार डो को एक समतल आकार दें इसके बाद बराबर रूप से काटें, मोल्ड की सहायता से सामान आकार की कुकीज़ भी तैयार कर सकती हैं।
केक के लिए तैयार बैटर की कंसिस्टेंसी देख लें। बैटर को अच्छी तरह से मिक्स करें । इसे मथानी या किसी अन्य स्पैचुला से तब तक मिक्स करना है जब तक इसकी गांठें दूर न हो जाएं। ध्यान रखें कि यदि इस बैटर में गुलठियाँ पड़ेंगी तो केक अच्छा नहीं बनेगा।
जैसे ही बैटर तैयार हो जाए इसे मोल्ड में या केक पैन में डालकर ओवन या कुकर में बेक करने के लिए रख दें।
इसे जरूर पढ़ें : International Coffee Day 2020 : केक बनाने की है टेंशन तो आप भी ट्राई करें ये टेस्टी इंस्टेंट कॉफ़ी केक
आप कुकीज़ या केक जो भी बना रही हैं। उसके लिए बीच में ओवन को खोलकर चेक जरूर कर लें। ओवर कुक होने से बचाए रखने के लिए ओवन चेक करना जरूरी है।
उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए जब भी आप बेकिंग करती हैं तब आपकी कुकीज़ और केक बहुत ज्यादा टेस्टी हो जाते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।