अक्सर ऐसा होता है कि घर का खाना हमें अच्छा नहीं लगता और इसके साथ ही कुछ चटपटा खाने का दिल करता है। अब हर रोज़ बाहर से खाना मंगवाया जाए ये तो सही नहीं है, लेकिन घर पर जरूर हम कुछ ऐसा बना सकते हैं जो बहुत ज्यादा टेस्टी हो और घर के सभी लोगों को पसंद आए। अगर आपको भी कुछ ऐसा बनाने का दिल कर रहा है तो क्यों न स्पाइसी आलू मंचूरियन रेसिपी ट्राई की जाए? ये रेसिपी काफी क्रिस्पी और स्पाइसी होती है और आप इसे कुछ हद तक अपने स्वाद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में।
विधि-
- आलू मंचूरियन बनाने के लिए आपको उबले हुए नहीं बल्कि कच्चे आलू की जरूरत होगी। आपको सीधे पानी में ही आलू को बड़े ग्रेटर से ग्रेट कर लें। आलू को मोटे वाले ग्रेटर से ग्रेट करना जरूरी है ताकि इसका टेक्सचर अच्छा आए। इसके बाद आपको आलू से एक्स्ट्रा स्टार्च निकाल लेना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका मंचूरियन सही तरह से क्रिस्पी बनेगा।
- आलू को दो तीन बार धोकर एक्सट्रा स्टार्च निकालने का फायदा ये है कि आलू में चिपकापन निकल जाएगा। आलू को धोने के बाद इसका पानी अच्छे से निकालना है।
- एक बार आलू तैयार हो जाए तो इसमें बाकी सामग्री डालनी है जैसे बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट, काली मिर्च, नमक और इन सभी चीज़ों को अच्छे से बाइंड करने के लिए मैदा और कॉर्न स्टार्च जरूर डालें।
- आप यहां ज्यादा अरारोट और मैदा न डालें नहीं तो मंचूरियन अच्छा नहीं बनेगा। दोनों बराबर मात्रा में होने चाहिए और यहां सिर्फ बाइंडिंग के लिए ही ये डालना है ताकि मंचूरियन बॉल्स अच्छे से बन जाए।
- इसके बाद लो फ्लेम पर इसे हाफ फ्राई करें। ध्यान रहे कि एक बार में फुल फ्राई करना सही नहीं होगा आपको पहले हाफ फ्राई ही करना है। इससे ये अच्छे से पक जाएगा। जब सारे फ्राई हो जाएं तो हाई फ्लेम में इसे पूरा फ्राई करें। ये स्टेप बहुत जरूरी है और यही आपके मंचूरियन बॉल्स को सही बनाएगी।
- अब आती है सॉस बनाने की बारी जहां आपको अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, हरा धनिया बहुत ही अच्छे से चॉप करना है और शिमला मिर्च, प्याज और हरा प्याज थोड़ा बड़े शेप में काटें जैसा हमें मंचूरियन में दिखता है।
- अब अपनी कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालें और गैस को हाई फ्लेम पर रखें। अब इसमें अदरक, लहसुन, प्याज, हरे प्याज का व्हाइट पार्ट आदि डालें। इसे सिर्फ 1-2 मिनट पकाएं और उसके बाद शिमला मिर्च डालकर 1-2 मिनट पकाएं फिर सारी सॉस डालें।
- अब कढ़ाई में सबसे पहले डार्क सोया सॉस, सिरका, रेड चिली सॉस, टोमेटो केचअप आदि डालें और इस सबको अच्छे से मिला दें। अब इसमें नमक और काली मिर्च और थोड़ी सी चीनी डालें।
- सॉस को टेक्सचर देने के लिए आप 1 चम्मच अरारोट में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे भी डाल सकते हैं। इसे अच्छे से पकाएं और जब इसमें उबाल आने लगे तो आप गैस बंद करें और आलू मंचूरियन बॉल्स को इसमें डालें।
- गैस बंद करके ही आलू मंचूरियन बॉल्स डालें ताकि सारी स्टीम निकल जाए और ये क्रिस्पी बने।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों