herzindagi
papita ki chutney

दिवाली लंच में मेहमानों के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट गुजराती चटनी

दिवाली आने वाली है, त्योहारों के सीजन में घरों मेहमानों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में आप लंच या डिनर आयोजित कर रहे हैं, तो इन टेस्टी चटनी को भी शामिल कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 11:28 IST

चटनी एक स्वादिष्ट साइड डिश है, जो भारतीय भोजन में बहुत मशहूर है। चटनी के बिना भारतीय भोजन अधूरा लगता है, ऐसे में आज हम आपको कुछ गुजराती चटनी की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप स्नैक्स और मेन कोर्स दोनों के साथ परोस सकते हैं। गुजरात में फाफड़ा, ढोकला और खमन समेत कई तरह के स्नैक्स बनाए जाते हैं, बता दें कि इन स्नैक्स के साथ टेस्टी चटनी भी परोसी जाती है। चटनी के स्वाद तीखे, चटपटे और स्वादिष्ट होते है। तो चलिए आपके दिवाली, मेनकोर्स और स्नैक्स के लिए कुछ पॉपुलर चटनी की रेसिपी बता दें।

चोराफली चटनी रेसिपी

chutney

  • चोराफली चटनी बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने के पत्ते, हरी मिर्च, अदरक को साफ पानी से धो लें।
  • अब मिक्सी के जार में पुदीने के पत्ते, अदरक के टुकड़े और हरी मिर्च को चिकना पीस लें।
  • जब सभी चीजें अच्छे से पीस जाएगी, तो एक कटोरी में निकालकर अलग रखें।
  • एक पैन में दो चम्मच तेल गर्म करें। उसमें हींग और बेसन को अच्छे से भून लें।
  • बेसन और हींग को पुदीना के मिक्स कर उसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब आखिर में स्वादानुसार काला नमकडालकर मिला लें और भोजन में इस टेस्टी चटनी को सर्व करें।

पपाया संभारो रेसिपी

chutney recipe

  • पपाया संभारो बनाने के लिए पहले इन सामग्री को सामने रख लें।
  • कद्दू कस किया हुआ कच्चा पपीता
  • एक नींबू का रस, तेल,सरसों, हरी मिर्च, हींग, नमक स्वादानुसार, हल्दी
  • कैसे बनाएं पपाया संभारो
  • कद्दूकस किए हुए पपीता में नमक मिलाकर थोड़ी देर रखें ताकि पानी छूट जाए।
  • पानी निकलने के बाद एक्स्ट्रा पानी को निचोड़कर पपीता को एक प्लेट में रखें।
  • पैन में तेल गर्म करें और उसमें हींग, सरसों और हरी मिर्च डालकर चटका लें।
  • अब पपीता को डालकर उसमें हल्दी, नमक और नींबू का रसमिलकर थोड़ी देर पपीता को पका लें।
  • पपीता पक जाए तो आंच से उतारकर खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें : बाजार से चॉकलेट बार खरीदने के बजाए घर पर बच्चों के लिए बनाएं ये डिश

गुजराती लहसुन चटनी रेसिपी

  • गुजराती लहसुन की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर एक थाली में रखें।
  • अब जार में लहसुन की कलियाँ, धनिया, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर दरदरा पीस लें। इसे पीसते वक्त पानी का उपयोग न करें।
  • अब इसे एक कटोरी में रखकर परोस लें, आप इसे गुजराती भाकरी, बाजरी रोटला और सेव टमाटर की सब्जी के साथ परोस सकते हैं। 
  • इसमें टैंगी स्वाद के लिए नींबू के रस, कच्ची कैरी, इमली और आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस लहसुन की चटनी को आप एक सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Diwali 2023: न दूध न मावा, कम खर्च में बनाएं बेसन की दानेदार बर्फी

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।