गरमा -गरम छोले का नाम सुनकर भला किसके मुंह में पानी नहीं आ जाता है। छोले किसी भी चीज़ के साथ खाए जाएं इनका स्वाद निराला ही होता है। चाहे भटूरों में स्वाद जोड़ना हो या फिर चावल को लाजवाब बनाना हो छोले का अपना अलग ही अंदाज़ होता है। वैसे तो छोले कई तरह से बाने जाते हैं और हर एक जगह के छोले की रेसिपी भी कुछ ख़ास होती है। लेकिन छोले टिक्का मसाला का अपना अलग ही स्वाद होता है।
वैसे तो टिक्का मसाला किसी भी भारतीय रेस्टोरेंट के मेनू में एक लोकप्रिय व्यंजन है जिसमें आपने मुख्य रूप से पनीर टिक्का मसाला का नाम सुना होगा। लेकिन छोले टिक्का मसाला का अपना अलग स्वाद और रेसिपी है जिसे आप अपने खाने की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल छोले टिक्का मसाला (बचे हुए छोले से बनाएं ये रेसिपीज़) बनाने की आसान रेसिपी। यकीन मानिए इस रेसिपी से छोले टिक्का मसाला बनाकर उंगलियां चाटती रह जाएंगी।
बनाने का तरीका
- छोले टिक्का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें और गरम तेल में कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। प्याज को हल्का सा भूरा होने तक ही भूनें जिससे ये जले न।
- प्याज जब हल्का सुनहरा होने लगे तो उसमें लहसुन डालकर 1 मिनट के लिए भूनें। लहसुन को भी हल्का भूरा होने तक ही भूनें जिसे ये ज्यादा जल न जाए। लहसुन के सुनहरा होने पर अदरक डालें और कुछ सेकंड के लिए इसे पकाएं। हल्दी, जीरा, लाल मिर्च,धनिया और गर्म मसाला पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मसालों को 1-2 मिनट के लिए भूनें।
- उबले हुए काबुली चने,कटे टमाटर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। पैन को ढक कर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं। बीच में मिश्रण को हिलाते रहें। जिससे ये जल न जाए।
- टमाटर के पक जाने पर नारियल का दूध मिलाएं और 5 मिनट के लिए इसे कम आंच पर पकाएं। एक छोटे कप में कॉर्नफ्लोर और पानी डालकर घोल तैयार करें।
- तैयार घोल को छोले मसाला में मिक्स करें और धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं। पकने के बाद गैस बंद कर दें और इसे धनिया पत्ती से सजाकर गरमा -गरम परोसें।
- स्वादिष्ट छोले टिक्का मसाला तैयार है। गरमा -गरम भटूरे या चावल के साथ इसका स्वाद उठाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों