दिवाली के खास मौके पर पार्टी करने के लिए आपको किसी बहाने की जरूरत नहीं और जब पार्टी में पंजाबी छोले भटूरे खाने को मिले तो आप खुद को कैसे रोक पाएंगें। छोले भटूरे तो दुनियाभर में हर जगह बनते हैं लेकिन पंजाबी छोले भटूरों की बात ही खास होती है। एक बार जिसने पंजाबी छोले भटूरे खा लिए फिर उन्हें और कहीं के भी छोले भटूरों का स्वाद अच्छा नहीं लगेगा। आप अगर छोले भटूरे खाने के शौकीन हैं तो आप अपने घर पर पंजाबी छोले भटूरे बनाना सीख लें। इस साल दिवाली पर मेहमानों को पंजाबी छोले भटूरे बनाकर खिलाएं साल भर उन्हे इसका स्वाद याद रहेगा।
काबुली चना- 01 कप (भिगोए हुए)
पानी- 02 कप
हरी मिर्च- 01
धनिया पाउडर- 01 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
छोले मसाला- 01 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्चच
आमचूर पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
हींग- 01 चुटकी
काला नमक- 01 चुटकी
साबुत मसाले
जीरा- 1 छोटा चम्मच
तेज पत्ता- 1-2
दालचीनी- 02 टुकड़े
लौंग- 2-3
इलायची- 2-3
काली मिर्च- 4-5
तड़के की सामग्री
प्याज- 1 (कद्दूकस किया हुआ)
टमाटर- 2 (कद्दूकस किया हुआ)
अदरक- 1 इंच का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
लहसुन- 4 कलियां कद्दूकस की हुई
हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई
भटूरे की सामग्री
मैदा- 3 कप
नमक- स्वादानुसार
तेल/घी/बटर- 1 बड़ा चम्मच
गरम पानी- आवश्यकतानुसार
तेल- तलने के लिए
भटूरे को खमीर करने के लिए
पतला दही- 3/4 कप
चीनी- 1/2 बड़ा चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
मैदा- 3/4 कप
पानी- 1 कप
Read more: आलू लॉलीपॉप के बिना हर दिवाली पार्टी अधूरी है
इस बीच आप पंजाबी छोले बना लें।
पंजाबी छोले तैयार हैं आप अब इसमें हरा धनिया, प्याज, अदरक, हरी मिर्च और नींबू के स्लाइस से सजाकर परोस सकते हैं।
छोले बनाने के बाद आप भटूरे बनाएं। इसके लिए आप मैदे की छोटी छोटी लोइयां बनाकर उसे भटूरे की शेप में बेल लें। कड़ाही में तेल गर्म करें और एक-एक करके आप भटूरों को तेल में सुनहरा तल लें।
छोले भटूरे तैयार हैं आप उन्हें दिवाली पार्टी में अपने मेहमानों को परोस सकते हैं और मज़े से पार्टी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।