आप सभी ने अब तक बूंदी और पकौड़े समेत कई तरह की कढ़ी का स्वाद लिया होगा। लेकिन क्या आपने कभी डुबकी कढ़ी खाई है। डुबकी कढ़ी एक छत्तीसगढ़ी रेसिपी है, जो बहुत आसानी से बनती है और खाने में बेहद स्वादिष्ट है। इस कढ़ी को बेसन, दही और उड़द के दाल से बनाया जाता है। उड़द दाल से बनी डुबकी को बनाने के लिए बिल्कुल भी तेल का उपयोग नहीं किया जाता है। उड़द दाल की वड़ी या कढ़ी को डायरेक्ट उबलते हुए कढ़ी में डाला जाता है, जो कि कढ़ी के भाप और गर्माहट में पकता है। देखा जाए, तो इस कढ़ी को बनाने में मात्र एक से दो चम्मच तेल का उपयोग किया जाता है। ऐसे में चलिए डुबकी कढ़ी की इस आसान रेसिपी को जानते हैं और झटपट बनाकर इसकी स्वाद लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: गुजराती कढ़ी का स्वाद होता है खास, घर पर बनाना सीखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Archana kitchen and youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
छत्तीसगढ़ी डुबकी कढ़ी रेसिपी
उड़द दाल की डुबकी बनाने के लिए 3-4 घंटे पहले उड़द दाल को भिगोकर रखें।
उड़द दाल भिग जाए तो चिकना पिस लें और कढ़ी बनाने की तैयारी करें।
एक कड़ाही में 2-3 चम्मच तेल डालकर गरम करें और उसमें मेथी, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर चटकाएं।
अब दही या छाछ में हल्दी और बेसन डालकर घोल बनाएं और कड़ाही में डालकर ढक्कन बंद करें।
कढ़ी में उबाल आ जाए तो उसमें पीसे हुए उड़द दाल में नमक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट बनाकर मिक्स करें।
उड़द दाल से वड़ी बनाकर कढ़ी में डाल दें और उबाल कर कढ़ी को अच्छे से पका लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।