कोई भी बर्थडे पार्टी हो या फिर फैमिली सेलिब्रेशन केक के बिना अधूरा ही है। या फिर यूं कहा जाए कि पार्टी का नाम आते ही सबसे पहले केक ही याद आता है। केक को एक यादगार डिश बनाने के लिए ही हर साल 30 जुलाई को Cheesecake Day मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत प्राचीन ग्रीस में साल 1985 में हुई थी और धीरे-धीरे ये पूरी दुनिया की पार्टी का मुख्य हिस्सा बन गया।
चीज़केक, चाहे बेक किया हुआ हो या ठंडा, दुनिया भर में इसका स्वाद उठाया जाता है। वैसे तो केक कई अलग-अलग टेस्ट में बनता है लेकिन चीज़केक का स्वाद ही लाजवाब है। अगर आप भी इस बार पार्टी के लिए घर पर ही चीज़केक बनाने के बारे में सोच रही हैं तो यहां बताई गयी आसान रेसिपी से एगलेस चीज़केक बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
एगलेस चीज़केक कीआसान रेसिपी
सबसे पहले ग्राइंडर में डायजेस्टिव बिस्किट डालकर इनका महीन पाउडर तैयार करें और एक बड़े बाउल में इसे निकालें।
बिस्किट के पाउडर के साथ बटर मिलाकर फ्रिज में रखें और एक दूसरे बाउल में क्रीम चीज़ और हंग कर्ड डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
बिस्किट के पाउडर को फ्रिज से बाहर निकालें और इस पूरे मिश्रण में कन्डेन्स्ड मिल्क और एक बड़ा चम्मच कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।
केक टिन को में बटर पेपर लगाएं और उसमें तैयार मिश्रण को डालें। केक बेक करने से पहले ओवन गर्म कर लें।
केक को तब तक बेक करें जब तक आप ध्यान दें कि किनारे थोड़े फूले हुए हैं, लेकिन बीच में अभी भी पीला है।
यह लगभग 40 मिनट तक बेक होगा। फिर ओवन को बंद कर दें और चीज़केक को 40 मिनट के लिए ओवन के अंदर छोड़ दें।
40 मिनट के बाद चीज़केक को ओवन से निकालें, इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। एगलेस चीज़केक तैयार है इसका स्वाद उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।