हनुमान जयंती का यह खास अवसर सभी हिंदुओं और हनुमान भक्तों के लिए बेहद खास पर्व है। इस साल हनुमान जयंती महोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। वैसे तो हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा खासतौर पर की जाती है, लेकिन उनके जन्मोत्सव या जयंती के दिन उनके पूजन का खास महत्व बताया गया है। हनुमान जी को व्यंजन और मिष्ठान बहुत प्रिय है, ऐसे में चलिए उनके प्रिय मिष्ठान और व्यंजन की रेसिपी जान लेते हैं, ताकि आप भी उनके जयंती के अवसर पर उन्हें भोग लगा सकें।
हनुमान जी को लगाएं इमरती का भोग (Imarti Recipe For Hanuman Jayanti)
सामग्री
- 2 कप (पूरी रात पानी में भिगी हुई धुली उड़द दाल)
- 3 कप चीनी
- 1 1/2 कप पानी
- ऑरेंज फूड कलर
- 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
- 500 ग्राम (फ्राई करने के लिए) घी
कैसे बनाएं इमरती
- इमरती बनाने के लिए उड़द दाल को चिकना पीसकर ऑरेंज फूड कलर मिलाएं।
- अच्छे से फेंटकर 3-4 घंटे के लिए सेट होने दें।
- इमरती बनाने से पहले एक तार वाली चाशनी बना लें।
- अब कड़ाही में घी गर्म करने के लिए रखें और नोजल पाइप या कपड़े में छेद कर बैटर डालें।
- अब गोल-गोल इमरती बना लें और क्रिस्पी होने तक सेंक लें।
- दोनों तरफ से सेंकने के बाद इमरती को चाशनी में डालें और हनुमान जी को प्रसाद के रूप में अर्पित करें।
हनुमान जी को लगाएं पनीर मालपुआ का भोग (Paneer Malpua Recipe For Hanuman Jayanti)
सामग्री
- 100 ग्राम पनीर, कद्दूकस किया हुआ
- 100 ग्राम खोया , कद्दूकस किया हुआ
- 50 ग्राम अरारोट पाउडर
- 120 ml (मिली.) दूध
- ¼ टीस्पून इलायची पाउडर
- तलने के लिए घी
- 1 कप चीनी
- 120 ml (मिली.) पानी
- 1/8 टीस्पून केसर
- बादाम , टुकड़ों में कटा हुआ
पनीर मालपुआ बनाने की विधि
- एक बाउल में पनीर, खोवा, इलायची पाउडर और अरारोट पाउडरको मिक्स कर दूध मिलाएं और गाढ़ा घोल बना लें।
- अब एक पैन में चीनी, पानी और केसर डालकर चाशनी बना लें और गाढ़ा होने तक पकाएं।
- पैन में घी गर्म करने के लिए रखें और गोल-गोल मालपुआ डालकर दोनों तरफ से सेंक लें।
- सेंकने के बाद मालपुआ को चाशनी में भिगो लें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें।
हनुमान जी को लगाएं मीठी बूंदी का भोग (Meethi Boondi Recipe For Hanuman Jayanti)
सामग्री
- एक कटोरी मैदा
- फूड कलर
- एक कटोरी चीनी
- इलायची पाउडर
- पानी आवश्यकतानुसार
- देसी घी
- बेकिंग सोडा
- एक चम्मच दही
कैसे बनाएं मीठी बूंदी
- एक बाउल में मैदा, पानी, दही और बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा घोल बना लें।
- बैटर को 2-4 घंटे के लिए रखें और बूंदी बनाने से पहले गाढ़ी चाशनी बना लें।
- कड़ाही में घी गर्म करने के लिए रखें और बूंदी मेकर में बैटर डालकर बूंदी बना लें।
- दोनों तरफ से बूंदी को कुरकुरा होने तक सेंक लें और फिर चाशनी में भिगोकर रखें।
- चाशनी में अच्छे से डूब जाए तो मीठी बूंदी को प्लेट में निकालकर हनुमान जी को भोग लगाएं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों