बेसन की सेव की नमकीन से आपके बचपन की यादें भी जुड़ी होंगी। ये नमकीन पहले 5 रुपये में लगभग हर दुकान में मिलती थी और इंदौर जैसे शहर में तो इसे आज भी खूब खाया जाता है। चाय के साथ बेसन की सेव खाने का मजा भी अलग है। हालांकि इसे एक खास तरह के सांचे और मशीन से बनाया जाता है।
लेकिन इसे घर पर बनाना भी बहुत मुश्किल नहीं है। अगर आप शाम की चाय के लिए सेव नमकीन को बनाना चाहें तो आसानी से बिना सांचे और मशीन के बना सकते हैं। इसे बनाने में भी आपको मुश्किल से 20 मिनट लगेंगे।
आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं। आप इसे बनाकर किसी एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं और जब भी आपका मन करे, इसे चाय के साथ खा सकते हैं। आप इसे घर पर बनाई चाट में डाल सकते हैं या इसमें प्याज-टमाटर काटकर इसकी चटपटी चाट भी बना सकते हैं। चलिए आपको इसे बनाने का तरीका बताएं।
इसे भी पढ़ें : Evening Snack : शाम की चाय के लिए घर पर तैयार करें ये 3 नमकीन रेसिपीज
इसे भी पढ़ें : शाम की चाय के साथ इन 2 नमकीन रेसिपीज को करें तैयार
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
बिना किसी मशीन या सांचे के सेव वाली नमकीन बनानी हो तो आप घर पर इसे कैसे बना सकते हैं, वो जान लें।
मिक्सिंग बाउल में बेसन के साथ हींग, नमक, हल्दी, बेकिंग सोडा और अजवाइन डालकर मिक्स करें।
इसमें तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर पानी डालकर एक सॉफ्ट आटा तैयार कर लें। आटी की लोइयां बनाकर अलग रखें।
एक कढ़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें। अब ग्रेटर की मदद से आटे की लोई को गर्म तेल में ग्रेट करें।
आपकी बेसन की सेव नमकीन तैयार है। चाय के साथ इसका आनंद ले सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।