रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी डोसा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

अगर आप घर पर रेस्टोरेंट की तरह कुरकुरा और स्वादिष्ट डोसा बनाना चाहती हैं तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स।

dosa kukura kaise banayein main

अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि बाजार में मिलने वाले टेस्टी फूड आइटम्स घर पर ही तैयार किए जाएं। इसके लिए महिलाएं अपनी तरफ से बहुत सारी तैयारियां भी करती हैं, क्योंकि घर पर बने फूड आइटम्स स्वाद में भी अच्छे होते हैं और हेल्दी भी। घर पर साफ-सुथरे तरीके से बना खाना खाने से इन्फेक्शन होने की चिंता भी नहीं रहती। लेकिन मुश्किल तब होती है जब घर पर कोई फूड आइटम बनाते वक्त गड़बड़ हो जाए। जैसे कि आप घर पर डोसा बनाने की तैयारी कर चुकी हों, लेकिन डोसे का बैटर अगर तवे से चिपने लगे तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डोसे को बनाते हुए उसे तवे पर चिपकने से कैसे बचाया जाए।

इसे जरूर पढ़ें:इन टिप्स से आसान हो जाएगा किचन का काम और टाइम भी बचेगा

डोसा तवे पर चिपकने से हो सकती हैं ये प्रॉब्लम

dosa making tips inside

डोसा तवे पर चिपकने लगे तो मुमकिन है कि वह ठीक से नहीं सिक पाएगा और मोता-पतला होने से उसकी शेप भी खराब हो सकती है। साथ ही इसमें ज्यादा ऑयल लगाने पर भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती। लेकिन इस प्रॉब्लम को आप कुछ टिप्स के जरिए आसानी से सॉल्व कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बचे हुए अचार के मसाले को इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल और बढ़ाएं खाने का स्वाद

आटे से सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम

डोसे को तवे पर चिपकने से बचाने के लिए आप सूखे आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले आप सूखे आटे को तवे पर छिड़क लें। इसके बाद उसे तवे पर कोने-कोने तक फैला लें। जब यह काम पूरा हो जाए तो तवे को एक साफ कपड़े से पोछ लें। इसके बाद जब आपको डोसा बनाना हो तो पहले तवे की आंच को मीडियम रखें और उसके बाद धीरे-धीरे उसकी गैस तेज करें। इससे डोसा तवे पर चिपकेगा नहीं और आप आसानी से क्रंची डोसा तैयार कर पाएंगी तो आसानी से तवे से हट जाएगा।

तवे को गीला होने से बचाएं

tasty dosa kaise banayein inside

जब आप तवे पर आटा डालें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह कहीं से भी गीला ना हो, क्योंकि तवे के गीले होने पर यह ट्रिक काम नहीं आएगी। तो इस आसानी सी टिप के साथ आप घर पर रेस्टोरैंट जैसा टेस्टी डोसा बना सकती हैं।

तवा के टैंपरेचर पर ध्यान दें

डोसे का घोल तवे पर डालने से पहले उसका टैंपरेचर देख लें। कुरकुरे डोसे के लिए तवा न बहुत ज्यादा गर्म होना चाहिए और न ही ठंडा। इसके लिए आप तवे पर पानी के छींटे मारें। अगर पानी के छींटें आवाज आने के साथ सूख जाएं तो समझ लीजिए कि तवे का टैंपरेचर डोसे के लिए सही है।

भीगे हुए कपड़े से पोछें तवा

हर बार जब डोसा का बैटर फैलाना हो तो भीगे हुए मोटे कपड़े से तवे को पोंछ लें। इससे तवा साफ भी हो जाएगा और उसका टैंपरेचर भी कंट्रोल में रहेगा। डोसा बनाते हुए पहले तवे की आंच को धीमा रखें। जब बैटर को तवे पर फैला लें तब उसकी गैस तेज करें। इससे डोसा सही तरीके से सिंक जाएगा।

अगर आप कई वैराएटी के डोसे, आसानी से बन जाने वाले नाश्ते और टेस्टी रेसिपीज के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो इसके लिए आप हमारी वेबसाइट HerZindagi जरूर विजिट करें। यहां आप अपने चेहेते सेलेब्स की पसंदीदा डिशेज की रेसिपीज के बारे में भी अच्छी जानकारी हासिल कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP