घर पर इन 5 आसान स्‍टेप्‍स में बना सकती हैं ‘गाजर का अचार’

गाजर का हलवा, मुरब्‍बा और सब्‍जी तो आपने खूब खाई होगी हम आपको आज गाजर का अचार बनाने की आसान विधि बताएंगे। 

spicy carrot pickle recipes

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में नई-नई सब्जियां नजर आने लगती हैं इस मौसम में सबसे ज्‍यादा आने वाली सब्जियों में गाजर भी होती है। वैसे तो गाजर का जूस, मुरब्‍बा, सब्‍जी तो आपने खूब खाई होगी मगर, गाजर का अचार भी बनता है। बाजार में आपको गाजर का अचार खूब मिल जाएगा मगर आप इसे घर पर भी आसान स्‍टेप्‍स में बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी क्‍यों कि गाजर का अचार आप केवल 5 आसान स्‍टेप्‍स में ही बना सकती हैं। अगर आप इन सर्दियों में गाजर का अचार बनाना चाहती हैं तो आप इस रेसिपी को जरूर पढ़ें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

‘गाजर का अचार’ Recipe Card

अगर आपको इन सर्दियों को कुछ हेल्‍दी और चटपटा खाने का मन हो तो आप घर पर ही गाजर का अचार बना कर अपनी इच्‍छा पूरी कर सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 45 min
  • Servings : 10
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • ½ किलो गाजर
  • 5 छोटा चम्‍मच पिसी हुई राई
  • 1 बड़ा चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्‍मच हल्‍दी
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 2 कटोरी सरसों का तेल
  • नमक स्‍वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले गाजर छील कर साफ करें और उसे लंबा-लंबा काट लें।

  • Step 2 :

    अब आप गाजर के इन टुकड़ों पर लगा हुआ पानी सूखने दें। आप इसे कुछ समय के लिए धूप में रख देती हैं तो यह और भी अच्‍छी बात होगी। धूप दिखाने से आपका अचार खराब भी नहीं होगा।

  • Step 3 :

    इसके बाद आपको गाजर के इन टुकड़ों में पिसी राई, लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी, हींग, नींबू का रस डाल कर मिलाना होगा। इसे अच्‍छी तरह से मिलाएं।

  • Step 4 :

    इसके बाद इसमें सरसों का तेल डालें। आप इस अचार को 2-3 दिन के लिए सूर्य की सीधी रौशनी में रखें। हो सके तो अचार में एक कॉटन का हल्‍का कपड़ा बांध दें।

  • Step 5 :

    आप चाहें तो इसके साथ आप हरी मिर्च का अचार भी रख सकती हैं। 2-3 दिन बाद यह अचार पक जाएगा तब आप इसे खाने के साथ परोस सकती हैं।