बची हुई इडली के बैटर से झटपट बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज

सुबह का नाश्ता हो या शाम का स्नैक्स घरों में अक्सर इडली का स्वाद तो लिया जाता है। कई बार इडली का बैटर ज्यादा हो जाता है, जिसे फेंकने के बजाए आप इन टेस्टी स्नैक्स को ट्राई कर सकते हैं।

 
snacks with leftover idli batter

इडली, डोसा और उपमा जैसी साउथ इंडियन डिश तो हम सभी को पसंद है। साउथ इंडियन खाने का स्वाद लोग अब हर कहीं लेने लगे हैं। स्वाद के साथ-साथ हेल्थ के नजरिए से भी यह बहुत अच्छा माना गया है, तभी तो ज्यादातर लोग सुबह के नाश्ते में साउथ इंडियन खाना पसंद करते हैं। इडली डोसा और उत्तपम समेत कई चीजें हमारे घरों में बनते रहती है। कई बार ऐसा होता है जब इडली का बैटर एक्स्ट्रा बच जाता है, बहुत से लोग बैटर से दोबारा इडली बनाकर खाते हैं, लेकिन बार-बार इडली से सेम चीज खाकर उब गए हैं, तो आपके लिए हमारे पास बेस्ट सॉल्यूशन है। बची हुई इडली के बैटर से आप घर पर ही यूनिक और टेस्टी डिश बना सकते हैं। ये डिश इडली के बैटर से बनाई गई है, जिसे घरों में बच्चों से लेकर बड़े हर कोई खाना पसंद करेंगे।

इडली पिज्जा

leftover idli batter recipe

इडली पिज्जा बनाने के लिए बैटर को एक तरफ रखें और एक बाउल में शिमला मिर्च, चीज़, प्याज, टमाटर, चाट मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च और नमक मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें। इडली स्टैंड में तेल लगाकर टॉपिंग डालकर बैटर डालें। पिज़्ज़ा इडली को 15 मिनट के लिए भाप में पकने दें। पक जाए तो निकालकर गरमा-गरम खाने के लिए सर्व करें।

इडली उपमा

इडली उपमा बनाने के लिए पहले बैटर से प्लेन इडली बना लें और उसे ठंडा कर टुकड़ों में तोड़ लें। एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें और उसमें सरसों के दाने, चना दाल, उड़द दाल, साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर चटका लें। अब तेल में प्याज, हरी मिर्च और टमाटर (ऑप्शनल) डालकर अच्छे से कलर आने तक पका लें। हल्दी और इडली के बुरादे को डालकर फ्राई करें और नमक डालकर खाने के लिए गरमा-गरम परोसें।

इडली पकोड़ा

leftover idli recipe

इडली पकोड़ा बनाने के लिए घोल में प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, धनिया और अदरक को बारीक काटकर नमक के साथ घोल में मिलाएं। एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें। तेल गर्म होने के बाद बैटर से छोटे-छोटे पकोड़े कड़ाही में डालकर दोनों तरफ से फ्राई करें। सुनहरा होने पर हरी चटनी के साथ खाने के लिए सर्व करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: spicecravings, freepik, Instagram- prettymomthings and the_core_taste297

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP