मेथी काजू कटलेट बनाकर मेहमानों को करें खुश, 10 मिनट में तैयार होगी रेसिपी

सर्दियों में पालक, चौलाई, मूली के पत्ते और मेथी जैसी हरी सब्जियां खाई जाती हैं। इन सब्जियों से आप स्नैक्स भी तैयार कर सकते हैं। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको मेथी के कटलेट बनाना सिखाएंगे।
image

आपको पता है चाय का सबसे ज्यादा मजा कब आता है, जब शाम को ठंडी-ठंडी हवा चल रही हो और आपके हाथ में गर्मागर्म चाय हो। इसके बारे में सोचकर ही आनंद आ जाता है। अब चाय की बात की है तो नाश्ता कैसे भूल सकते हैं। चाय और स्नैक की जोड़ी कभी नहीं तोड़ी जा सकती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि समोसे और ब्रेड पकोडे़ का जन्म भी शायद चाय का साथ निभाने के लिए हुआ है।

अब अगर मेहमान घर आए हों, तब चाय के साथ स्नैक्स परोसना तब परंपरा का हिस्सा बन जाता है। ऐसे में आप समोसे और ब्रेड पकोडे़ से ध्यान हटाकर कुछ नया बना सकते हैं। अगर आप सोच में हैं कि इससे अलग क्या बनाया जा सकता है, तो आप मेथी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। सर्दियों में हरी सब्जियों की भरमार रहती है, ऐसे में मेथी के कटलेट्स आपकी इवनिंग पार्टी की शाम बन सकते हैं।

इसमें काजू मिलाएं और बनाएं एक मजेदार रेसिपी। यह झटपट बनने वाली 10 मिनट की रेसिपी आपके बिजी दिन को आसान बना सकती है, चलिए जानते हैं इसकी विधि।

मेथी काजू कटलेट बनाने का तरीका-

methi kaju cutlet banane ka tareeka

सबसे पहले एक पैन में थोड़ा-सा तेल डालकर गर्म करें और उसमें जीरा डालकर उसे चटकने दें। अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक सॉते करें।
पैन में बारीक कटी मेथी डालकर मीडियम आंच पर उसे भूनें। मेथी को ढककन न पकाएं, इससे वह पानी छोड़ सकती है। अब इसी पैन में आलू को मैश करें। इसमें कटे हुए काजू, जीरा, धनिया, हल्दी पाउडर, नमक और गरम मसाला डालकर मिलाएं। सभी मसाले एक साथ अच्छी तरह से मिक्स होने चाहिए। अगर मिश्रण पानी से गीला लगे, तो बेहतर बाइंडिंग के लिए और ब्रेड क्रम्ब्स या एक चम्मच बेसन मिलाएं।
आंच को बंद करें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें। एक प्लेट में ब्रेडक्रम्बस डालें और साथ ही कॉर्न फ्लोर का घोल तैयार कर लें।
मिश्रण को थोड़ा हाथ में लेकर बॉल बनाएं। इस बॉल को पहले कॉर्न फ्लोर घोल में डुबोएं और फिर ब्रेडक्रम्ब्स में अच्छी तरह से लपेटकर एक प्लेट में रखें। इसी तरह सारे बॉल्स तैयार करें।

इसे भी पढ़ें: हैदराबादी मटन कटलेट चुटकियों में तैयार करें, यह रही आसान रेसिपी

अब मध्यम आंच पर एक नॉन-स्टिक पैन गरम करें और उसमें तेल डालें। तैयार बॉल्स को हाथ से थोड़ा दबाएं और इसे पैन में रखकर सुनहरा भूरा होने तक पकाएं। पलटकर फिर से सुनहरा करें। दोनों तरफ से मेथी के कटलेट्स कुरकुरे होने चाहिए।
एक प्लेट में पेपर टॉवल बिछाएं। उसमें तैयार मेथी काजू कटलेट्स रखें। साथ में पुदीना की चटनी और चाय के साथ सर्व करें। आप परोसने से पहले कटलेट पर चाट मसाला छिड़क सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मेथी काजू कटलेट Recipe Card

मेथी से कुछ नया बनाना चाहते हैं, तो आप कटलेट बना सकते हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 7 min
  • Cooking Time : 8 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Snacks
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप मेथी के बारीक कटे पत्ते
  • 10-12 काजू
  • 2 मीडियम साइज के आलू
  • ½ छोटा चम्मच जीरा
  • ½ कप ब्रेडक्रम्ब्स
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 2 हरी मिर्च
  • ½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • चुटकी भर गरम मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 छोटा कप मैदे का कॉर्न फ्लोर का घोल

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें जीरा, लहसुन-अदरक और हरी मिर्च डालकर सॉते करें।

  • Step 2 :

    पैन में मेथी डालकर भूनें। फिर इसमें आलू, काजू और मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  • Step 3 :

    आंच बंद करें। मिश्रण को थोड़ा ठंडा करके उसका मिश्रण लेकर बॉल बनाएं। उन्हें पहले कॉर्नफ्लोर घोल में फिर ब्रेडक्रम्ब्स में डालकर लपेटें।

  • Step 4 :

    एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। कटलेट्स को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।

  • Step 5 :

    तैयार कटलेट्स को हरी चटनी और चाय के साथ परोसें।