XXX: Return of Xander Cage, XXX मूवी सीरीज की एक बेहतरीन फिल्म है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और दीपिका पादुकोण ने इसी से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा, XXX Movie Series में XXX(2002), XXX: State Of The Union(2005), The Final Chapter: The Death Of Xander Cage’(2005) और XXX: Return of Xander Cage(2017) जैसी फिल्मे हैं। ये सभी फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं और लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। हालांकि, दीपिका की मौजूदगी के कारण, XXX: Return of Xander Cage को भारत में काफी पॉपुलरिटी मिली थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान, विन डीजल गलती से दीपिका-रणवीर के रिश्ते के बार में भी मीडिया के सामने खुलासा कर बैठे थे। बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका ने इस फिल्म को साइन करने से पहले, एक खास शर्त रखी थी। इस शर्त के बार में भी विन ने फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया था। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
XXX: Return of Xander Cage साइन करने से पहले दीपिका पादुकोण ने रखी थी एक खास शर्त
XXX: Return of Xander Cage फिल्म को इंडिया में काफी पॉपुलरिटी और सक्सेस मिली थी। इस फिल्म को बेशक दीपिका की मौजूदगी के कारण, भारत में काफी पॉपुलरिटी मिली थी। लेकिन, विन डीजल का भारत आकर फिल्म का प्रमोशन करना भी, फिल्म के लिए बज बनाने में एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। इससे पहले विन डीजल की फिल्म Fast & Furious franchise भारत में काफी पॉपुलर थी। ऐसे में जब विन ने भारत आकर XXX मूवी सीरीज का प्रमोशन किया तो लोगों में इसका अलग ही क्रेज बना। दरअसल, दीपिका ने फिल्म साइन करने से पहले ही यह बात कही थी कि वह फिल्म का एक ग्रांड हॉलीवुड प्रीमियर अपने देश भारत में रखना चाहती हैं। इस बार का जिक्र खुद विन डीजल ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान किया था।
XXX मूवी सीरीज से पहले विन डीजल के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली थीं दीपिका पादुकोण
2013 में विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ऑफर हुई थी। लेकिन, तब कई कारणों से दीपिका इसका हिस्सा नहीं बन पाई थीं। दीपिका ने XXX: Return of Xander Cage के प्रमोशन के दौरान इस बात का जिक्र किया था और कहा था, "हम पहले भी साथ में काम करने वाले थे लेकिन तब कुछ वजहों से यह नहीं हो सका। पर हमें हमेशा से पता था कि हम जल्दी साथ काम करेंगे।"
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका पादुकोण से लेकर विन डीजल तक, जानें कितना है फिल्म की लीड स्टार कास्ट का नेटवर्थ?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- XXX Movie के बाद को-एक्टर Vin Diesel के साथ घर बसाना चाहती थीं दीपिका, कहा था बिना आग के धुआं....
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों