राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग इस कदर थी उनके बंगले आशीर्वाद के बाहर फैंस की भीड़ लगी रहती थी। उनके घर में फैंस के भेजे कार्ड्स, गुलदस्तों और खतों का सैलाब होता था। उन्हें हिन्दी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि राजेश खन्ना को फीमेल फैंस के इतने खत आते थे कि उन्हें पढ़ने का काम एक व्यक्ति को अलग से दिया गया था। राजेश खन्ना ने अपनी कमाल की एक्टिंग, हंसमुख चेहरे और रोमांटिक हीरो के अंदाज से ऑडियन्स के दिल में अलग जगह बना थी। उन्होंने 'आराधना', 'अमर प्रेम', 'कटी पंतग', 'आनंद' और 'दो रास्ते' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी।
राजेश खन्ना ने कई बार इस बात का जिक्र किया कि फैंस के प्यार के लिए वह हमेशा शुक्रगुजार रहे। यूं तो राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनकी एक्टिंग की विरासत और उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से आज भी फैंस के साथ हैं। आज बॉलीवुड रिवाइंड में आपको एक ऐसा ही किस्सा सुनवाने जा रहे हैं। एक वक्त पर क्यों राजेश खन्ना को हावड़ा ब्रिज पर शूटिंग की इजाजत नहीं मिली थी। आइए जानते हैं।
राजेश खन्ना को क्यों नहीं मिली थी हावड़ा ब्रिज पर शूट करने की इजाजत?
राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग इस कदर थी कि वह जहां भी जाते, वहां लोगों का हुजूम जमा हो जाता था। यह किस्सा राजेश खन्ना की फिल्म अमर प्रेम की शूटिंग से जुड़ा है। इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग हावड़ा ब्रिज के नीचे होने थी। ये एक बोट सीन था। जो राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर (शर्मिला टैगोर ने क्यों लिया था फिल्मों से ब्रेक) के साथ फिल्माया जाना था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन की शूटिंग हावड़ा ब्रिज पर होना तय हो गई थी। लेकिन बाद में अथॉरिटीज ने इस बात की इजाजत नहीं दी। क्योंकि उन्हें ये डर था कि राजेश खन्ना की एक झलक पाने के लिए वहां इतने लोग जमा हो सकते हैं कि भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है और किसी की जान पर भी बन सकती है।
यह भी पढ़ें- मुमताज की शादी की खबर पर कुछ ऐसा था राजेश खन्ना का रिएक्शन
राजेश खन्ना के लिए फैंस की दीवानगी
यूं तो बॉलीवुड स्टार्स के फैंस उनके लिए अक्सर दीवानगी दिखाते हैं लेकिन राजेश खन्ना के लिए फैंस की दीवानगी अलग लेवल की थी। अमर प्रेम की शूटिंग से पहले कटी पतंग की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ था। इस फिल्म के कुछ हिस्से का शूट नैनीताल में होना था और सब के मन में यही डर था कि राजेश खन्ना को देखकर फैंस बेकाबू न हो जाएं और दीवानगी में कोई हादसा न हो जाए। एक बार राजेश खन्ना को रीगल सिनेमा से भी उल्टे पांव भागना पड़ा था। हालांकि, राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था कि जिंदगी के आखिरी वक्त में उन्हें अकेलेपन ने परेशान किया था।
यह भी पढ़ें- डिंपल के साथ राजेश खन्ना का ये इश्क़ नहीं था आसान, जानें इनकी लव स्टोरी
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों