बॉलीवुड जगत में वैसे तो एक ही कॉन्सेप्ट पर तमाम फिल्मों को बनाया गया है। इस लाइन में डबल रोल, पुनर्जन्म पर आधारित तमाम फिल्में बनाई गई। लेकिन क्या आपको पता है कि न केवल फिल्में बल्कि गानों को भी एक ही म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ही म्यूजिक ट्यून पर बॉलीवुड के 10 सदाबहार गानों को गाया गया। इनमें से कुछ गाने का हिंदी भाषा पर कुछ तमिल लैग्वेंज में हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बॉलीवुड के उन हिट गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक ही म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड कर बॉलीवुड के सदाबहार गानों में शामिल कर दिया गया।
थाई एल्बम
कोन्जुम पुरवे गाना साल 1952 में आई तमिल फिल्म 'थाई उल्लम' में एम एल वसंतकुमारी गायक द्वारा गाया गया था। इस फिल्म के गाने कोन्जुम पुरवे को जिस म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया उस पर बॉलीवुड के कई अन्य गाने को रिकॉर्ड किया गया।
इसे भी पढ़ें-विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने रचा इतिहास, 23 साल बाद तोड़ा गदर का रिकॉर्ड
चांदनी चौक
साल 1954 में आई फिल्म 'चांदनी चौक' का गाना तेरा दिल कहां है को आशा भोंसले द्वारा गया है। इस फिल्म के गाने को कोन्जुम पुरवे गाने के म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया था।
आप की परछाइयां
साल 1964 में रिलीज हुई 'आप की परछाइयां' फिल्म का यहीं है तमन्ना गाने को मोहम्मद रफी ने गाया है। इस गाने के भी पहले दो गाने वाले म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया है।
बुंडलबाज
साल 1976 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'बुंडलबाज' का नगमा हमारा गाएगा गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया है।
ममता
साल 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ममता' का गाना रहें न रहें हम बॉलीवुड के उन सदाबहार गानों में शामिल है जिसे एक ही म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया था। इस गाने क मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर गायक ने गाया है।
नरगिस
'नरगिस' फिल्म का दोनों के दिल हैं मजबूर सॉग को लता मंगेशकर और जगजीत सिंह द्वारा गाया गया था। यह फिल्म साल 1981 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
नरम-गरम
'नरम-गरम' फिल्म के गाने हमें रास्तों की जरूरत नहीं हैं को इंडियन सिंगर आशा भोंसले द्वारा गाया गया था। यह गाना बॉलीवुड के उन गानों में से एक है जिसे एक म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया था।
अगर तुम न होते
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म का गाना 'अगर तुम न होते' हमें और जीने की चाहत न होती को सिंगर लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है।
सागर
साल 1985 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'सागर' का गाना उन सदाबहार सॉग्न में से एक है जिसे एक ही म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किया गया था।
प्यार का तराना
'प्यार का तराना' फिल्म के गाने कहा था जो तुमने को गायिका लता मंगेशकर ने गाया है।
इसे भी पढ़ें-असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Imbd
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों