Cannes Film Festival 2025 में जान्हवी कपूर से लेकर अनुपम खेर तक की ये 5 बेहतरीन फिल्में बिखेरेंगी जलवा, जानिए इनकी कहानी और कलाकारों के बारे में

13 मई 2025 से फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार 5 भारतीय फिल्मों का प्रीमियर होने वाला है। इन फिल्मों में एक फिल्म 70 के दशक की भी है।
tanvi the great to homebound 4 indian films are making their mark at cannes film festival 2025

13 मई 2025 को कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का शुभारंभ हो चुका है और यह फिल्म फेस्टिवल 24 मई 2025 तक चलने वाला है। इस बार रेड कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार्स एक बार फिर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला के क्रिस्टल पैरेट क्लच कैरी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, इस साल 5 हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें होमबाउंड से लेकर अनुपम खेर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म तन्वी द ग्रेट भी शामिल है। तो आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जिनका प्रीमियर होने वाला है।

ए डॉल मेड अप ऑफ क्‍ले(A Doll Made Up of Clay)

1 (29)

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत के कोलकाता में प्रसिद्ध सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले इथियोपियाई छात्र कोकोब गेब्रेहिवोट टेस्फे द्वारा लिखित और निर्देशित शॉर्ट फिल्म ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले को ला सिनेफ सेक्शन के तहत चुना गया है। फिल्म की कहानी एक युवा नाइजीरियन फुटबॉलर की है, जो फुटबॉल को अपना करियर बनाने के सपने के साथ भारत आता है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसके पिता पैतृक जमीन बेच देते हैं, लेकिन लड़के का अचानक एक्सीडेंट हो जाता है और कहानी एक नया मोड़ ले लेती है।

होमबाउंड(Homebound)

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में मसान डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड का प्रीमियर होने वाला है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक गांव की है, जहां दो बेस्ट फ्रेंड पुलिस की नौकरी की तैयार करते हैं। जैसे-जैसे नौकरी की परीक्षा और अनिश्चितता बढ़ने लगती है, उनकी दोस्ती में तनाव भी बढ़ने लगता है।

तन्वी द ग्रेट(Tanvi the Great)

2 (30)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इस फिल्म के निर्देशक हैं। उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में मार्चे डू फिल्म सेक्शन में चुना गया है। करीब 23 साल बाद अनुपम खेर ने बतौर डायरेक्टर वापसी की है। फिल्म में शुभांगी दत्त के साथ बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी और करण टैकर जैसे जाने-माने एक्टर्स भी शामिल हैं। इस फिल्म में इंटरनेशनल एक्टर इयान ग्लेन भी हैं, जिन्हें गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए जाना जाता है।

चरक(Charak)

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डायरेक्टर शैलादित्य मौलिक की फिल्म चरण को भी दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी पारंपरिक बंगाली चरक पूजा पर बेस्ड है। इसमें यह दिखाया गया है कि किस तरह समाज में अंधविश्वास अब भी फैला हुआ है और लोग किस तरह इन परंपराओं के नाम पर कुछ भी मान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- Urvashi Rautela Cannes Look: हाथों में तोता और सिर पर ताज सजाएं कान्स पहुंचीं उर्वशी, देखें तस्वीरें

अरनयेर दिन रात्रि(Aranyer Din Ratri)

MV5BYTNkMTY3ZDItODAwMy00OGZiLTk0NDEtMzk2NzBhNGI2YTlkXkEyXkFqcGc@._V1_

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 1970 में रिलीज हुई पॉपुलर बंगाली फिल्म अरनयेर दिन रात्रि को भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म में शर्मिला टैगोर, सिमी गरेवाल, अपर्णा सेन, सौमित्र चटर्जी और सुभेंदु चटर्जी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है। हाल ही में हेरिटेज फाउंडेशन ने ऐलान किया है कि सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित फिल्म को वर्ल्ड प्रीमियर फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी कोलकाता के 4 लापरवाह कुंवारे लड़कों की है, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक चुके हैं। वे शांति और सुकून के लिए छुट्टी मनाने जंगल जाते हैं, लेकिन कहानी यहां से नया मोड़ ले लेती है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP