Son of Sardaar 2 Duja Trailer: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा ट्रेलर सामने आ चुका है। अजय देवगन फिल्म में जस्सी बनकर सभी को खूब हंसाने वाले हैं। अजय की फिल्म का ट्रेलर मस्ती और ठहाकों से भरा हुआ है। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक बार फिर अपने आइकॉनिक रोल जस्सी के तौर पर बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं। सन ऑफ सरदार 2 के साथ वह एक्शन और कॉमेडी का डबल डोज लेकर लौट रहे हैं। इस बार उनके साथ नजर आएंगी खूबसूरत और टैलेंटेड मृणाल ठाकुर, जो सोनाक्षी सिन्हा की जगह ले रही हैं। इसका दूसरा ट्रेलर कॉमेडी से भरा हुआ है। फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं और फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं। आइए देखें, सन ऑफ सरदार 2 का दूजा ट्रेलर...
सन ऑफ सरदार 2 का पहला ट्रेलर 26 जून को रिलीज हुआ था। इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इसका दूसरा ट्रेलर भी सामने आ चुका है। दूसरा ट्रेलर देखकर तो लोग अपना माथा पीट रहे हैं। दूसरा ट्रेलर देखकर दर्शक काफी मिला-जुला सा रिएक्शन दे रहे हैं। पूरे ट्रेलर में अजय देवगन कॉमेडी करते दिख रहे हैं, जो दर्शकों को रास नहीं आ रहा है। दूसरा ट्रेलर लॉन्च करना मेकर्स पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा हैं।
View this post on Instagram
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के नए ट्रेलर पर दर्शकों का रिएक्शन देखने वाला है। एक यूजर ने ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा, "डिजास्टर है भाई।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पुराना वाला है अच्छा था यार।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब मजा नहीं आ रहा है।" एक यूजर ने लिखा, "यार इस बार वो मजा नहीं है। इस ट्रेलर को देखकर बिल्कुल हंसी नहीं आ रही है।" वहीं, बहुत से यूजर्स ने ट्रेलर पर पॉजिटिव रिएक्शन भी दिया है।
अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म की स्टारकास्ट बहुत ही बड़ी है। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालेसकर, साहिल मेहता, मुकुल देव, रवि किशन और दीपक डोबरियाल शामिल है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।