शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। फिल्म साल के पहले महीने में रिलीज हुई थी और इस फिल्म से शाहरुख ने लगभग 4 साल के बाद कमबैक किया था। फिल्म ऑडियन्स को भी खूब पसंद आई थी और फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। इस फिल्म के बाद 'टाइगर वर्सेज पठान' फिल्म आने की भी चर्चा थी। जिसे लेकर फैंस में काफी बज है क्योंकि इस फिल्म में टाइगर और पठान यानी की शाहरुख और सलमान साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म से जुड़ी कोई नई अपडेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन 'पठान 2' से जुड़ी एक बड़ी अपडेट अब सामने आ रही है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और फिल्म कब रिलीज हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं सारी इनसाइड डिटेल्स।
खबरों की मानें तो 'टाइगर वर्सेज पठान' से पहले 'पठान 2' रिलीज होगी। यह स्पाई यूनिवर्स की आठवी फिल्म होगी। पिंकविला ने एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। पहले खबरे थीं कि 'टाइगर वर्सेज पठान' स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी लेकिन अब ताजा अपडेट की मानें तो 'पठान 2' पहले रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान 2' की कहानी में 'टाइगर वर्सेज पठान' के क्लैश की स्टोरीलाइन प्लॉट की जाएगी और फिर उसके बाद 'टाइगर वर्सेज पठान' होगी। आदित्य चोपड़ा ने 'पठान' की रिलीज के बाद ही इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म से YRF स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन का एक अगला फेज शुरू होगा और फिल्म की कहानी को इस तरह मोड़ा जाएगा कि आखिर में टाइगर और पठान के बीच टक्कर की शुरुआत दिखाई जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है और न ही इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है। शाहरुख खान की झोली में कई और फिल्में भी हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि शाहरुख की अगली रिलीज फिल्म कौन सी होने वाली है।
यह भी पढ़ें- SRK Upcoming Movies: 'डंकी' के बाद अब इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं शाहरुख खान, जानें कब खत्म होगा फैंस का इंतजार
यह भी पढ़ें- जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से
आप पठान 2 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।