Rani Mukherjee Best Films: बॉलीवुड की क्वीन रानी मुखर्जी इस साल अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने न केवल 90 के दशक जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। बल्कि, आज के समय में भी रानी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
रानी मुखर्जी ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनाई हैं। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने नारी सशक्तिकरण पर आधारित भी कई सारी फिल्में बनाई हैं। इस लिस्ट में मर्दानी, मेहंदी, राजा की आएगी बारात समेत कई बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं। इसी के साथ आइए रानी मुखर्जी की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं। यकिनन यह पढ़ने के बाद आपको ये फिल्में जरूर देखने का भी मन करेगा।
इस फिल्म ने रानी मुखर्जी ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। जानकारी के लिए बता दें, यह फिल्म सच्ची घटना जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित थी। इसमें रानी मुखर्जी काफी बोल्ड और हिम्मती पर्सन का किरदार निभाई थी।
राजा की आएगी बारात रानी मुखर्जी की पहली फिल्म थी। पर, अभिनेत्री के रोल को देखकर ये नहीं लगता कि उन्होंने फर्स्ट टाइम सिनेमा जगत में कदम रखी हैं। रानी ने अपने किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया है कि वह मूवी काबिल-ए-तारीफ थी। खासकर, इस फिल्म का वो सीन जब रानी रेप के बाद अपने घर जाती है, उसे लोगों ने खूब सराहा था।
रानी मुखर्जी की फिल्म महेंदी साल 1998 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री ने जबरदस्त रोल किया था। रानी ने इसमें दबकर रहने वाली महिलाओं के ठीक विपरीत होने की एक्टिंग की थी। इस फिल्म में बहु पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए रानी ने शानदार एक्टिंग की है।
इस फिल्म में रानी ने एक लड़खड़ाती हुई महिला की भूमिका में हैं, जहां वह एक टीचर के रोल में हैं। फिल्म हिचकी में रानी गरीब बच्चों की दुनिया बदलना चाहती हैं। इस फिल्म में महिला शिक्षक ठीक से बोल नहीं पाती हैं, फिर भी वह बच्चों की दुनिया बदलने के लिए उन्हें पढ़ाती हैं। इसके अलावा, इस फिल्म से समाज को यह भी मैसेज मिलता है कि हर सिचुएशन को झेलते हुए महिला आगे बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- साल 2010 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बनी शैतान, जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें
फिल्म मर्दानी लड़कियों और बच्चों की होने वाली तस्करी के ऊपर है, जहां रानी ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था। आप कह सकते हैं कि यह फिल्म महिलाओं के सशक्त होने से समाज को होने वाले फायदे को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें रानी मुखर्जी की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, IMBD
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।