Chhaava के बाद अब बड़े परदे पर दिखेगी Raja Shivaji की भव्य कहानी...पोस्टर हुआ रिलीज, जानें सिनेमाघरों में कब उतरेगी रितेश देशुमख की फिल्म

रितेश देशमुख की फिल्म Raja Shivaji का पोस्टर रिलीज हो गया है। अब बड़े परदे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी नजर आएगी। देखना होगा कि क्या Chhaava की तरह यह फिल्म भी इतिहास रचने में कामयाब हो पाएगी?
image

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर न केवल बढ़िया कमाई की थी बल्कि ऑडियन्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी। पीरियड ड्रामा फिल्म छावा की सक्सेस के बाद अब ऐसी ही एक और फिल्म बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है। Chhaava के बाद अब बड़े परदे पर Raja Shivaji की भव्य कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। रितेश देशमुख की इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। चलिए, आपको इस फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स बताते हैं।

परदे पर उतरने जा रही है छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी


मेकर्स की तरफ से राजा शिवाजी की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य गाथा दिखाई जाएगी। इससे पहले इस साल की शुरुआत में शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जीवनगाथा पर बनी फिल्म छावा ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। ऐसे में इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में रितेश देशमुख, छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को रितेश ने ही डायरेक्ट किया है। उनके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, जेनेलिया देशमुख, भाग्यश्री, अमोल गुप्ते और जितेंद्र जोशी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

पीरियड ड्रामा फिल्मों को पसंद कर रही है ऑडियन्स


पिछले कुछ वक्त में पीरियड ड्रामा फिल्मों का क्रेज काफी देखने को मिला है। यूं भी समय-समय पर बॉलीवुड ने कई वीरों की शूरगाथा और ऐतिहासिक प्रेम कहानियों को परदे पर उतारा है। ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म क्या कमाल करेगी। फिलहाल तो फिल्म का सिर्फ एक पोस्टर आया है, ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होग। फिल्म के टीजर और ट्रेलर का ऑडियन्स को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

यह भी पढ़ें- OTT Release This Week (19 May To 25 May 2025): इस पूरे हफ्ते ओटीटी पर मचेगी इन टॉप 5 फिल्मों और सीरीज की धूम, एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन


आपको फिल्म Raja Shivaji को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP