पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर न केवल बढ़िया कमाई की थी बल्कि ऑडियन्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी। पीरियड ड्रामा फिल्म छावा की सक्सेस के बाद अब ऐसी ही एक और फिल्म बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है। Chhaava के बाद अब बड़े परदे पर Raja Shivaji की भव्य कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। रितेश देशमुख की इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। चलिए, आपको इस फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स बताते हैं।
View this post on Instagram
मेकर्स की तरफ से राजा शिवाजी की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य गाथा दिखाई जाएगी। इससे पहले इस साल की शुरुआत में शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जीवनगाथा पर बनी फिल्म छावा ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। ऐसे में इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में रितेश देशमुख, छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को रितेश ने ही डायरेक्ट किया है। उनके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, जेनेलिया देशमुख, भाग्यश्री, अमोल गुप्ते और जितेंद्र जोशी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
View this post on Instagram
पिछले कुछ वक्त में पीरियड ड्रामा फिल्मों का क्रेज काफी देखने को मिला है। यूं भी समय-समय पर बॉलीवुड ने कई वीरों की शूरगाथा और ऐतिहासिक प्रेम कहानियों को परदे पर उतारा है। ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म क्या कमाल करेगी। फिलहाल तो फिल्म का सिर्फ एक पोस्टर आया है, ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होग। फिल्म के टीजर और ट्रेलर का ऑडियन्स को बेसब्री से इंतजार रहेगा।
आपको फिल्म Raja Shivaji को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।