Raid 2 Trailer Video: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बार उनकी सीधी टक्कर रितेश देशमुख से होने वाली है। रितेश देशमुख फिल्म में एक बाहुबली नेता के रोल में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर से ही रितेश की रोंगटे खड़े कर देने वाली एक्टिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की स्टोरीलाइन फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
रेड 2 का ट्रेलर (Raid 2 Trailer)
रेड के आइकॉनिक सीन के साथ फिल्म रेड 2 के ट्रेलर की शुरुआत होती है। अजय देवगन अपनी टीम के साथ छापा मारने जाते हैं। उनके हाथों में दादा मनोहर भाई के नाम का वॉरेंट होता है। फिल्म में अजय और उनकी टीम दादा मनोहर भाई के घर के हर हिस्से को छान मारती है, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता। फिल्म में सस्पेंस भरा पड़ा है। अजय और उनकी टीम दादा मनोहर भाई के घर से कुछ ढूंढ पाती है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
रितेश देशमुख ने बढ़ाई बेताबी
रितेश देशमुख अपने नेगेटिव किरदार के साथ सभी को फिर से हैरान करने वाले हैं। दादा मनोहर भाई अमय पटनायक को कहते हैं, "सबसे बड़ी चीज आपके सामने है, लेकिन आप उसे ढूंढ़ नहीं पाएंगे।" अजय फिल्म में एक बार फिर से फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख की एक्टिंग काफी इंप्रेसिव है। ट्रेलर के अंत में अजय देवगन रितेश से कहते हैं,"अब चक्रव्यूह में फंसोगे, तो गुस्सा तो आएगा ही।" फिल्म के ट्रेलर से ही इसके धांसू डायलॉग्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रेड 2 की कास्ट (Raid 2 Cast)
फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं। तमन्ना भाटिया अपने शानदार आइटम नंबर से सभी का दिल जीतेंगी। वहीं, फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा, वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं। भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और गौरव नंदा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
रेड 2 कब रिलीज होगी? (Raid 2 Release Date)
View this post on Instagram
'रेड 2' को लेकर फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। फिल्म 'रेड 2' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। IRS ऑफिसर अमय पटनायक की इस दमदार कहानी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर फैंस रेड 2 के ट्रेलर पर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं।
यह भी देखें- 'इमरजेंसी'के बाद अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' की रिलीज डेट हुई शिफ्ट, विलेन के किरदार में दिखेगा यह एक्टर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों