हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम 'मिशन रानीगंज' कर दिया गया है। इस फिल्म के नाम को लेकर कई दिनों से कॉन्ट्रोवर्सी देखने से मिल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम पहले 'कैप्सूल गिल' रखा गया था। चलिए अब आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनका नाम रिलीज से पहले बदल दिया गया फिर चाहे वह पब्लिसिटी के लिए किया गया हो या फिर किसी विवाद के कारण।
1)पार्टीशन 1947
हुमा कुरैशी ने इस फिल्म में बहुत दमदार किरदार निभाया है। इस फिल्म का नाम पहले वायसराय हाउस रखा गया था लेकिन जब यह फिल्म भारत में रिलीज की गई तब वायसराय हाउस से बदलकर पार्टिशन 1947 कर दिया गया। इस फिल्म को यूके में वायसराय हाउस नाम से ही रिलीज किया गया था।
2)लक्ष्मी
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के टाइटल को रिलीज से पहले बदला गया था क्योंकि इस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद चला था। अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम पहले 'लक्ष्मी बम' था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, शरद केलकर और मीर सर्वर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।
इसे भी पढ़ेंःबॉलीवुड के ये फ्लॉप सेलेब्स बिजनेस की दुनिया में भी हुए फेल
3)हसीना पारकर
हसीना पारकर फिल्म अंडरवर्ल्ड की दुनिया के एक भाई और एक बहन की कहानी है। फिल्म के निर्देशक ने पहले इस फिल्म का नाम हसीना रखा था लेकिन बाद में इसे बदलकर हसीना पारकर कर दिया था। इस फिल्म मेंश्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, अंकुर भाटिया ने काम किया है।
4)पद्मावत
फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को फैंस से बेहतर प्यार मिला था, लेकिन इस फिल्म नाम पहले 'पद्मावती' रखा गया था जिसके कारण इस फिल्म का भारत के कई हिस्सों में विरोध किया गया था।
5)मिशन रानीगंज
अक्षय कुमार की यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक रियल लाइफ इंसिडेंट और दिवंगत जसवंत सिंह गिल पर बेस्ड है। इस फिल्म का नाम पहले सिर्फ 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रखा गया था लेकिन विवादों के चलते इस फिल्म का नाम बदल दिया गया। फिल्म ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार इस फिल्म में नजर आएंगे।
तो ये थी वो सभी फिल्में जिनका नाम रिलीज से पहले चेंज कर दिया गया। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit-youtube/ instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों