कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज होने को तैयार है। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म का पहले ही टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो चुका है। आज इस फिल्म को दूसरा गाना भी रिलीज हो चुका है। टाइटल ट्रैक के लिरिक्स को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब नए गाने को भी दर्शक कापी प्यार दे रहे हैं।
'नजर तेरी तूफान' गाना हुआ रिलीज
View this post on Instagram
Tomorrow's forecast: 'Nazar Teri Toofan' 💓
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) January 3, 2024
Tomorrow's mood: 🤩💞🥰#MerryChristmas in cinemas on Jan 12 🎄#KatrinaKaif@VijaySethuOffl@ipritamofficial@paponmusic@varungrover@RameshTaurani@kumartaurani#SriramRaghavan@TipsFilmsInd#MatchboxPicturespic.twitter.com/TLpdNVzG2V
View this post on Instagram
वहीं आज इस फिल्म का एक और धमाकेदार गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम 'नजर तेरी तूफान' नाम है। इस बेहद रोमांटिक गाने की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस गाने को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। रिलीज के बाद से ही यह गाना सुर्खियों में बना हुआ है। बॉलीवुड गायक-संगीतकार पापोन ने इस गाने को काफी बेखूबी से गाया है। लोगों को यह गाना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। वह इस गाने की जमकर तारिफ कर रहे हैं। गाने में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति कीकेमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आ रही है।
इसे भी पढ़े-Katrina Kaif की हैं 6 बहने, देखे फोटोज और जानें उनके बारे में
सस्पेंस से भरपूर होगी फिल्म
View this post on Instagram
इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। सस्पेंस के साथ इस फिल्म में आपको कैटरीना और विजय सेतुपति के बीच का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होने वाला है। कैटरीना कैफ एक सीन के दौरान लिपलॉक करते हुए भी नजर आ रही हैं।इस फिल्म में कटरीना और विजय के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का रिलीज का इंतजार कैटरीना के फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।
श्रीराम राघवन विजय को नहीं बल्कि इस एक्टर को करना चाहते थे कास्ट
इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि- इस फिल्म के लिए वह सैफ अली खान को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि सैफ अली खान कुछ नया करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति को चुना।
इसे भी पढ़े-कैटरीना कैफ से जुड़े यह अमेजिंग फैक्ट्स कर देंगे आपको भी हैरान
अगर हमारीस्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों