'पाताल लोक' के दूसरे सीजन का सस्पेंस फुल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार जयदीप अहलावत का कैरेक्टर नागालैंड में नई मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आने वाला है। 2.42 मिनट के इस ट्रेलर में कई नए कलाकार अपना अभिनय निभाते हुए नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे इमरान अब एक आईपीएस अधिकारी बन गया है और हाथीराम को अब उसके साथ किए गए व्यवहार का खास ध्यान रखना होगा। पहले कभी उसका साथी रहे इमरान को हाथीराम सलाम और अभिवादन कर रहा होता है।
'पाताल लोक' पर जयदीप अहलावत का रिएक्शन
View this post on Instagram
अभिनेता जयदीप अहलावत ने कहा, "पाताल लोक सीजन 1 मेरे करियर में एक मील का पत्थर था और इसे मिले अपार प्यार ने मुझे आज भी विनम्र बना दिया है।" "हाथी राम चौधरी केवल एक चरित्र नहीं था,यह समाज और मानवता की कठिनाइयों को दर्शाता एक दर्पण बन गया, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों को छू लिया। सीजन 2 के साथ, हम हाथी राम के मानस में और भी गहराई से उतरते हैं। यह सीजन उसके कच्चे , कमजोर पक्ष को उजागर करता है क्योंकि वह नए विरोध, अज्ञात नैतिक दुविधाओं और अपनी खुद की परछाइयों से जूझता है। यह अधिक गहरा, गंभीर और मानवीय जटिलताओं से भरा हुआ है जो दर्शकों को बांधे रखेगा। टीजर और पोस्टर ने पहले ही जिज्ञासा जगा दी है, और मैं दर्शकों को उसकी यात्रा के इस रोमांचक अध्याय का अनुभव कराने का इंतजार नहीं कर सकता," जयदीप ने आगे कहा।
इसे भी पढ़ें-‘कुली’ से लेकर ‘ठग लाइफ’ तक, साल 2025 में पर्दे पर तहलका मचाने वाली हैं ये तमिल फिल्में
पाताल लोक-2 क्यों होने वाला है खास
View this post on Instagram
हाथी राम को खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक प्रवासी कर्मचारी के लापता होने की जांच करने के लिए अपने निजी दुश्मनों से लड़ते हुए रहस्यों की भूल भुलैया से बाहर निकलना पड़ता है। अपने रिश्तों के खतरे में होने और सच्चाई के पहले से कहीं अधिक मायावी होने के कारण, यह सीजन पहले सीजन से ज्यादा रोमांचक होने वाला है। 'पाताल लोक' अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।
कब रिलीज होगी वेब सीरीज
'पाताल लोक के सीजन-2' में तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर नए कलाकारों में शामिल होंगे। पाताल लोक अमेजन प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी। सीरीज में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और आईपीएस अधिकारी इमरान अंसारी एक नए अजीबोगरीब केस के लिए फिर से टीम बनाते है। जहां जयदीप अहलावत बहादुर और बोल्ड नायक के रूप में वापसी करते हैं जबकि ईश्वर सिंह को उनके गंभीर, सज्जन 'सर' के रूप में पदोन्नत किया गया है।
इसे भी पढ़ें-Upcoming Web Series: 'फैमिली मैन 3' से 'पाताल लोक 2' तक, साल 2025 में ये वेब सीरीज मचाएंगी OTT Platform पर धमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों