हर साल पुराने गानों से लेकर फिल्मों तक कई रीमेक बॉलीवुड में तैयार होते हैं। बॉलीवुड फिल्म मेकर्स रीमेक में कुछ नयापन और क्रिएटिविटी जोड़कर इसे रिलीज कर देते हैं। पहले भी, साउथ या हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर बॉलीवुड में रीमेक बनते थे और वे सुपरहिट साबित हो जाया करते थे। लेकिन, सोशल मीडिया आने के बाद, दर्शकों को जिस फिल्म का रीमेक बना है उसका पता चल जाता है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती है। हम हमेशा से सुनते आए हैं कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रीमेक बनते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ और हॉलीवुड में भी रीमेक बनते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों की कहानी की टोटल कॉपी लगती हैं।
फियर (1996)
रीमेक - डर(1993)
शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म डर, साल 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग आज तक लोगों के जहन में बसा हुआ है, जो क-क-क-किरन है। वहीं, 1996 में मार्क वाह्लबर्ग ने डर से मिलती-जुलती फिल्म फियर में काम किया। हालांकि, इस फिल्म में मार्क ने रीज़ के साथ रोमांस किया, लेकिन डर में SRK ने जूही चावल के साथ रोमांस नहीं किया था।
द कॉमन मैन(2013)
रीमेक- ए वेडनसडे(2008)
साल 2008 में नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ए वेडनसडे रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह ने शानदार एक्टिंग की थी। वहीं, साल 2013 में हॉलीवुड में फिल्म द कॉमन मैन रिलीज हुई, जिसे इस फिल्म का रीमेक कहा जाता है। द कॉमन मैन में नसीर साहब का रोल ऑस्कर विनर बेन किंग्सले ने निभाया है।
पर्ल हार्बर (2001)
रीमेक- संगम(1964)
राजकपूर और वैजयंती माला स्टारर फिल्म संगम साल 1964 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी दो दोस्तों की कहानी है, जो एक साथ बड़े होते हैं और उनका दिल एक ही लड़की पर आ जाता है। गोपाल नाम का किरदार अपने दोस्त के लिए प्यार की कुर्बानी दे देता है और दोस्त की मौत एक हादसे में हो जाती है। हालांकि, दोस्त कुछ समय के बाद वापस लौट आता है और फिर, गोपाल को प्यार की कुर्बानी देनी पड़ती है। इस फिल्म का रीमेक हॉलीवुड में बना है, जिसका नाम पर्ल हार्बर है।
इसे भी पढ़ें - शोले से लेकर चाची 420 समेत ये 08 ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में हैं, हॉलीवुड मूवीज की रीमेक
डिलीवरी मैन(2013)
रीमेक- विक्की डोनर(2012)
साल 2012 में आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर रिलीज हुई थी। वहीं, साल 2013 में हॉलीवुड फिल्म डिलीवरी मैन रिलीज हुई, जिसे विक्की डोनर का रीमेक कहा जाता है। दोनों फिल्म की कहानी स्पर्म डोनेशन पर ही आधारित है।
जस्ट गो विथ इट(2011)
रीमेक- मैंने प्यार क्यों किया(2005)
सलमान खान और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म मैंने प्यार क्यों किया, साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसके बाद, साल 2011 में हॉलीवुड फिल्म जस्ट गो विथ इट रिलीज हुई, जिसकी कहानी मैंने प्यार क्यों किया से प्रेरित लगती है। इस फिल्म में सलमान का किरदार हॉलीवुड एक्टर एडम सैंडलर ने निभाया है।
विन ए डेट विद टेड हैमिल्टन(2004)
रीमेक- रंगीला(1995)
आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म रंगीला, साल 1995 में रिलीज हुई थी। वहीं, करीब 9 साल बाद हॉलीवुड में Win a Date with Tad Hamilton फिल्म रिलीज हुई, जिसकी कहानी रंगीला फिल्म से काफी मिलती-जुलती है। दोनों ही फिल्मों में लव ट्रायएंगल दिखाया गया है। इस फिल्म में आमिर खान का किरदार टोफर ग्रेस ने निभाया है।
हिच(2005)
रीमेक- छोटी सी बात(1976)
बॉलीवुड में साल 1976 में फिल्म छोटी सी बात रिलीज हुई थी और साल 2005 में हॉलीवुड में फिल्म हिच रिलीज हुई। फिल्म हिच को बॉलीवुड फिल्म का रीमेक कहा जाता है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों में लव रिलेशनशिप में समस्या और सलाह देने वाले किरदार शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें - बॉलीवुड की वो 8 सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस, जिनका नाम नहीं किरदार बना पहचान
लीप ईयर(2010)
रीमेक- जब वी मेट(2007)
साल 2007 में इम्तियाज अली डायरेक्टेड फिल्म जब वी मेट रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। फिर, साल 2010 में हॉलीवुड में लीप ईयर नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी जब वी मेट से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि, फिल्ममेकर ने कभी नहीं माना।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों