कबीरदास के दोहे से चुराई गई थी आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' की ये गजल

महफिल में अक्सर हम सभी पुरानी फिल्मों से जुड़े हुए गाने सुनते हैं। इस लिस्ट में एक गजल 'होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है' भी शामिल है। साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म'सरफरोश'का है।

 
Sarfarosh Film Song

बॉलीवुड फिल्मों के कई गाने ऐसे हैं जिन्हें हम किसी खास मौके पर सुनना पसंद करते हैं। ऐसे ही गानों की लिस्ट में शराबियों के महफिल में चार-चांद लगाने वाले सॉग्न शामिल हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना लोग कहते हैं मैं शराबी, तेरा गम अगर न होता, शीशे की उम्र प्यार की जैसे तमाम गाने और गजल शुमार है। इसके अलावा महफिल में सुनी जाने वाली गजल होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है भी मशरूफ है। ये गजल साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान और सोनाली बेंद्रे स्टारर फिल्म सरफोश के गानों में सबसे ज्यादा सुने जाने वाली लिस्ट में शामिल है। गम हो या उदासी का मौका, ये गजल की दीवानगी आज भी लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस गजल को कैसे लिखा गया। इस लेख में आज हम आपको इस गजल से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे।

इस दोहे पर फिल्मायी गई थी 'सरफरोश' फिल्म

nida fazli ghazal hosh walo ka khabar kya from kabir das  doha

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है जो साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सरफरोश को फिल्माया गया था। इस गजल को गजल सम्राट जगजीत सिंह ने आवाज दी थी। गजल गायक जगजीत सिंह को इस गजल से कभा शोहरत हासिल हुई थी और वह रातों-रात मशहूर हो गए थे।

इन कलाकारों ने किया था फिल्म में काम

जॉन एन मथन डायरेक्शन में बनी 'सरफरोश' फिल्म में आमिर खान और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म की वजह से आमिर खान बॉलीवुड के मशहूर सितारों में शामिल हो गए। सरफरोश फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था।

कबीरदास के दोहे से लिया गया है ये गजल

nida fazli ghazal hosh walo ka khabar kya

आमिर खान स्टारर फिल्म 'सरफरोश' की ये गजल 800 साल पुराने कबीरदास के दोहे से लिया गया है। इस कालजयी गजल को लिखने वाले कवि निदा फाजली ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि यह गजल कबीरदास के दोहे से चुराया गया है।

कबीरदास के 800 साल पुराने दोहे की लाइन कुछ इस तरह थी 'हमन है इश्क मस्ताना, हमन को होशियारी क्या ?रहें आजाद या जग से, हमन दुनिया से यारी क्या ? इस दोहे से प्राभावित होकर निदा फाजली ने अपनी गजल का पहला अंतरा 'होश वालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज़ है, इश्क कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है' लिखा था। दोहे की दूसरी लाइन 'जो बिछुड़े हैं पियारे से, भटकते दर-ब-दर फिरते,हमारा यार है हममें हमन को इंतजारी क्या ?'इसी दोहे की आखिरी पंक्ति में कबीर लिखते हैं, 'कबीरा इश्क का माता, दुई को दूर कर दिल से, जो चलना राह नाज़ुक है, हमन सिर बोझ भारी क्या?'लिखा था।

इसे भी पढ़ें-शाहरुख के साथ ही नहीं, आमिर खान संग भी हो चुकी है सलमान खान की अनबन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP