herzindagi
Salman Khan Aamir Khan Fight on andaz apna apna set

शाहरुख के साथ ही नहीं, आमिर खान संग भी हो चुकी है सलमान खान की अनबन

शाहरुख खान संग सलमान की लड़ाई के बारे में तो सबको पता है। लेकिन. क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म के सेट पर आमिर खान के साथ भी भाईजान की अनबन हुई थी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 21:55 IST

 शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। एक वक्त पर दोनों के झगड़े ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। काफी वक्त तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की थी और उसके बाद फिर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे के गले मिलकर, सारे गिले-शिकवे भुला दिए थे। खैर, यह तो बॉलीवुड के गलियारों के पॉपुलर किस्सों में से एक है। लेकिन. क्या आप जानते हैं कि भाईजान की अनबन किंग खान के साथ ही नहीं, बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ भी हो चुकी है। 90 के दशक में आई एक फिल्म के सेट पर इन दोनों के बीच अनबन हुई थी और फिर इसने कई बार तूल पकड़ा। हांलाकि, दोनों के बीच आज दोस्ती का रिश्ता है। चलिए, आपको बताते हैं कि किस बात को लेकर इन दोनों के बीच तकरार हुई थी।

जब आमिर खान को कुछ खास पसंद नहीं आए थे सलमान खान

aamir khan and salman khan film

सलमान खान और आमिर खान ने साल 1994 में फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं होती थी, बल्कि दोनों के बीच अनबन थी। करण जौहर के चैट शो में आमिर ने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त, जब वह पहली बार सलमान खान से मिले थे, तो उनका इम्प्रेशन आमिर पर बहुत खराब रहा था। यहां तक कि फिल्म में साथ काम करने के दौरान भी दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं होती थी। आमिर को सलमान बहुत अनप्रोफेशनल और काम को लेकर नॉन सीरियस लगते थे। इसके बाद, आमिर ने तय किया कि वह शूटिंग के वक्त सलमान से दूर ही रहेंगे।

जब आमिर की बात पर तिलमिला गए थे सलमान खान

shahrukh aamir and salman khan

आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था जिसे लेकर सलमान खान नाराज हो गए थे। आमिर ने कहा था कि सलमान को फिल्मों के हिट होने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि उनकी फिल्में तो बिना लॉजिक के चल जाती हैं। सलमान खान ने इसके जवाब में कुछ नहीं कहा था। लेकिन, इस स्टेटमेंट के बाद भी दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थीं। हालांकि, अब दोनों अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में, अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन्स में तीनों खान को साथ वक्त बिताते हुए देखा गया था। तीनों आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- Tiger 3: टाइगर के रोल के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर के कहने पर मिली थी फिल्म

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?

 

आपको यह किस्सा कैसे लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।