जब आमिर खान को कुछ खास पसंद नहीं आए थे सलमान खान
सलमान खान और आमिर खान ने साल 1994 में फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं होती थी, बल्कि दोनों के बीच अनबन थी। करण जौहर के चैट शो में आमिर ने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त, जब वह पहली बार सलमान खान से मिले थे, तो उनका इम्प्रेशन आमिर पर बहुत खराब रहा था। यहां तक कि फिल्म में साथ काम करने के दौरान भी दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं होती थी। आमिर को सलमान बहुत अनप्रोफेशनल और काम को लेकर नॉन सीरियस लगते थे। इसके बाद, आमिर ने तय किया कि वह शूटिंग के वक्त सलमान से दूर ही रहेंगे।
जब आमिर की बात पर तिलमिला गए थे सलमान खान
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था जिसे लेकर सलमान खान नाराज हो गए थे। आमिर ने कहा था कि सलमान को फिल्मों के हिट होने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि उनकी फिल्में तो बिना लॉजिक के चल जाती हैं। सलमान खान ने इसके जवाब में कुछ नहीं कहा था। लेकिन, इस स्टेटमेंट के बाद भी दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थीं। हालांकि, अब दोनों अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में, अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन्स में तीनों खान को साथ वक्त बिताते हुए देखा गया था। तीनों आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें- Tiger 3: टाइगर के रोल के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर के कहने पर मिली थी फिल्म
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?
आपको यह किस्सा कैसे लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों