अगस्त का महीना त्योहार के साथ-साथ फिल्मों की बौछार लेकर आया। नया हफ्ता शुरू होते ही लोग नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार करने लगते हैं। वैसे तो ओटीटी पर देखने के लिए बहुत सारा कंटेंट मौजूद है। लेकिन, दर्शक नई फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं। इस महीने का पहला ही नहीं, आखिरी हफ्ता भी काफी जबरदस्त साबित होने वाला है। चलिए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
View this post on Instagram
अगस्त के आखिरी हफ्ते में फिल्म ‘आईसी 814’ कंधार हाईजैक रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 1999 में हुई हाईजैकिंग की सच्ची घटना पर आधारित है। आईसी 814 कंधार हाईजैक 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, अनुपम त्रिपाठी, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, कंवलजीत सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सुशांत सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, राजीव ठाकुर और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें-शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन मूवी 'देवा' से मिलती जुलती देखें ये 5 जबरदस्त फिल्में
View this post on Instagram
फिल्म में गॉजिल और कॉन्ग 29 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रेबेका हॉल , ब्रायन टायरी हेनरी , डैन स्टीवंस , कायली हॉटल , एलेक्स फर्न्स और फाला चेन ने अभिनय किया है।
सीरीज ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 4’ 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह सीरीज तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है।
View this post on Instagram
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘मुर्शीद’केके मेनन, जाकिर हुसैन और तनुज वीरवानी की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 30 अगस्त को जी5 पर रिलीज होने वाली है।
30 अगस्त को में अल्लू सिरीश की सीरीज 'बडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर पल्लवी की है, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी आत्मा टेडी बियर में घुस जाती है।
इसे भी पढ़ें-Bollywood Movies: रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवी, देखें लिस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।