अगस्त का महीना त्योहार के साथ-साथ फिल्मों की बौछार लेकर आया। नया हफ्ता शुरू होते ही लोग नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार करने लगते हैं। वैसे तो ओटीटी पर देखने के लिए बहुत सारा कंटेंट मौजूद है। लेकिन, दर्शक नई फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं। इस महीने का पहला ही नहीं, आखिरी हफ्ता भी काफी जबरदस्त साबित होने वाला है। चलिए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
'आईसी 814 कंधार हाईजैक' (ic 814 the kandhar hijack)
View this post on Instagram
अगस्त के आखिरी हफ्ते में फिल्म ‘आईसी 814’ कंधार हाईजैक रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 1999 में हुई हाईजैकिंग की सच्ची घटना पर आधारित है। आईसी 814 कंधार हाईजैक 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, अनुपम त्रिपाठी, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, कंवलजीत सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सुशांत सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, राजीव ठाकुर और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू अंपायर’(Godzilla x Kong: The New Empire)
View this post on Instagram
फिल्म में गॉजिल और कॉन्ग 29 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रेबेका हॉल , ब्रायन टायरी हेनरी , डैन स्टीवंस , कायली हॉटल , एलेक्स फर्न्स और फाला चेन ने अभिनय किया है।
'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 4' (Only Murders in the Building)
सीरीज ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 4’ 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह सीरीज तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है।
'मुर्शीद' (Murshid)
View this post on Instagram
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘मुर्शीद’केके मेनन, जाकिर हुसैन और तनुज वीरवानी की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 30 अगस्त को जी5 पर रिलीज होने वाली है।
'बडी'(Buddy)
30 अगस्त को में अल्लू सिरीश की सीरीज 'बडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर पल्लवी की है, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी आत्मा टेडी बियर में घुस जाती है।
इसे भी पढ़ें-Bollywood Movies: रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवी, देखें लिस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों