बेमिसाल एक्टर हैं शाहिद के पिता पंकज कपूर, देखें उनकी कुछ खास फिल्में

शाहिद कपूर के पापा यानी पंकज कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल में खास पहचान बनाई हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ खास तस्वीरें दिखाने वाले हैं। 

 

Pankaj Kapoor

आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर 70 साल के हो चुके हैं। एक्टर का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। अपने दमदार अभिनय के कारण एक्टर ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। अब उनके बेटे भी अपने पिता की तरह ही काफी अच्छी एक्टिंग करते हैं। आज पंकज कपूर के खास अवसर पर हम आपको उनकी कुछ मजेदार फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।

मटरू की बिजली का मंडोला

फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला अगर आपने नहीं देखा है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म में आपको पंकज कपूर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलने वाली हैं। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।

टोबा टेक सिंह

pankaj kapoor hit movies

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'टोबा टेक सिंह' को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। सआदत हसन मंटो की लघु कहानी पर आधारित इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

जाने भी दो यारों

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म जाने भी दो यारों अगर आपने इस फिल्म को देखा है तो आपको पता होगा कि एक्टर ने इस फिल्म में तरनेजा का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई थी।

यह भी पढ़ें-शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खरीदा एक और लग्जरी अपार्टमेंट, एक झटके में खर्च कर दिए 59 करोड़ रुपये

खामोश

साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म खामोश में पंकज ने कुक्कू का किरदान निभाया था। इस फिल्म में पंकज के अलावा अमोल पालेकर, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और सोनी राजदान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।

यह भी पढ़ें-शाहिद कपूर की रिजेक्ट की गई ये फिल्म हुईं थी ब्लॉकबस्टर

राख

फिल्म राख में पंकज कपूर ने इंस्पेक्टर पीके का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है। एक्टर ने अपनी लाइफ में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP