यूं तो रोज कैलेंडर में तारीख बदलती है, लेकिन एक तारीख ऐसी भी आती हैं, जब पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। जी हां, नया साल बस आने ही वाला है। 2024 की शुरुआत होने वाली हैं और 2023 हमसे विदा लेने वाला है। अक्सर साल के आखिरी दिन या आखिरी वीकेंड पर लोग घूमना-फिरना और पार्टी करना पसंद करते हैं। लेकिन कई लोग घर में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। साल के आखिरी वीकेंड पर अगर आपका कुछ खास प्लान नहीं है, तो इन खूबसूरत मूवीज को परिवार और दोस्तों के साथ देखकर आप अपने वीकेंड को खास बना सकती हैं। यहां हम आपको कुछ बेहद ही खास मूवीज के बारे में बता रहे हैं,जो प्यार, इमोशन्स, दोस्ती और फैमिली वैल्यूज से भरी हुई हैं। इन फिल्मों को देखकर आप साल के आखिरी वीकेंड को खास बना सकती हैं। साथ ही, कुछ पुरानी यादों को भी ताजा कर सकती हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)
साल के आखिरी वीकेंड पर शाहरुख-काजोल के रोमांस को देखने से अच्छा भला क्या हो सकता है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 90 के दशक की एक ऐसी फिल्म है, जिसे रिलीज हुए भले ही सालों हो चुके हों, लेकिन फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट मूवी लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है, जो आपको यादों के गलियारों में ले जा सकता है। साथ ही, अगर आप शाहरुख के फैन है, तो यह आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है।
हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Kaun)
सलमान खान आजकल भले ही एक्शन फिल्मों में नजर आ रहे हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने प्रेम बनकर न जाने कितनी लड़कियों का दिल चुराया था। 'हम आपके हैं कौन' फिल्म में सलमान का अंदाज कुछ ऐसा ही था। फिल्म में सलमान-माधुरी का रोमांस, फैमिली वैल्यू, शादी-बारात और इसके गाने, मतलब बहुत कुछ ऐसा है, जो आपको बांध कर रखेगा और परिवार के साथ जब आप हाथों में स्नैक्स लेकर इस फिल्म को एज्वॉय करने बैठेंगे, तो वक्त का पता नहीं चलेगा।
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
जिंदगी को जी भर कर जीना, प्यार की कद्र करना और दोस्ती के रिश्ते की खासियत, इस फिल्म में भी बहुत कुछ खास है। रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री भी परदे पर बहुत खूबसूरत लगती है। फिल्म के डायलॉग्स, गाने और वाइब काफी खास है। इस फिल्म को दोस्तों के साथ देखना बहुत खास रहेगा।
यह भी पढ़ें- कभी खुशी कभी गम: क्यों फिल्म की कास्टिंग के लिए दो बार अमिताभ बच्चन के घर गए थे करण जौहर?
कभी खुशी कभी गम (K3G)
करण जौहर की यह फिल्म भी वीकेंड वॉच के लिए परफेक्ट है। फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। फिल्म की कहानी भले ही आज के वक्त में थोड़ी सी पुरानी लग सकती है, लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको बांध कर रखने के लिए काफी है। परिवार के रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी इस फिल्म में प्यार, रोमांस, इमोशन्स सब कुछ है।
यह भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान?
साल के आखिरी वीकेंड पर आप इन फिल्मों को देख सकती हैं। आपको इनमें से कौन सी फिल्म पसंद है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों