फिल्म राम-लखन इस फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग से लेकर सभी गाने हिट हुए और ये ही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में कई सारे स्टार ने काम किया और हर बार इस फिल्म एक नया ट्विस्ट आया लेकिन क्या आपको पता हैं ये फिल्म बिना स्क्रिप्ट के बनी थी और इस बात का खुलासा इस फिल्म एक डायरेक्टर ने किया था।
बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई की राम-लखन फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया ने लीड रोल निभाया था। ये फिल्म बदले की कहानी हैं जिसमें एक पत्नी आपने पति की हत्या का बदला लेती हैं और इसके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र से शादी के अगले दिन ही हेमा मालिनी ने क्यों कर दिया था शूटिंग से इंकार?
इस फिल्म की कहानी में कई सारे ट्विस्ट है साथ कॉमेडी भी है जिसकी वजह से ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। वही इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर एक खुलासा किया कि ये फिल्म उन्होंने बिना स्क्रिप्ट के ही बना दी थी।
सुभाष घई ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने का आइडिया सिर्फ दिमाग में था और उन्होंने बिना स्क्रिप्ट के ही इस फिल्म के बारे में अनिल कपूर और जैकी को बताया। वहीं आइडिया सुनने के बाद ही दोनों हो एक्टर फिल्म में कम करने के लिए तैयार हो गए। वहीं इस तरह तरह बिना स्क्रिप्ट के ये फिल्म बनी।
आपको बता दें, ये फिल्म जहां सुपरहिट साबित हुई तो वहीं इस फिल्म की वन टू का फोर', 'तेरा नाम लिया' जैसे गाने बेहद पॉपुलर हुए। वहीं 90s एक समय बनी इस फिल्म के गाने आज भी सुनने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें- इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
Image Credit : social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।