धर्मेंद्र से शादी के अगले दिन ही हेमा मालिनी ने क्यों कर दिया था शूटिंग से इंकार?

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में होती है। दोनों की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शादी के अगले दिन, हेमा जी ने एक खास वजह से शूटिंग से इंकार कर दिया था।

dhramendra and hema affrair

बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं जो ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन दोनों जगह हिट रही हैं। इन जोड़ियों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने भी फैंस का दिल जीता और असल जिंदगी में भी ये जोड़ियां एक-दूसरे की हमसफर बन गईं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी इन्हीं में से एक है। साल 1980 में इन दोनों की शादी हुई थी। कहा जाता है कि उस वक्त हेमा जी के पास कई बड़े सितारों ने शादी के लिए प्रपोजल भेजा था। लेकिन, उन्होंने धर्मेंद्र को चुना। यह धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी और इसी कारण, इन दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। ये दोनों ही उस समय अपने करियर के पीक पर थे। हेमा मालिनी उस समय कुछ खास फिल्मों की शूटिंग भी कर रही थीं। लेकिन, शादी के अगले दिन ही हेमा मालिनी ने शूटिंग से मना कर दिया था और सीनियर एक्टर मनोज कुमार इस बात से काफी नाराज भी हो गए थे। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

हेमा मालिनी ने शादी के अगले दिन ही शूटिंग से कर दिया था इंकार

hema malini in flim kranti

हेमामालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। उस वक्त हेमा मालिनी फिल्म 'क्रांति' और फिल्म 'रजिया सुल्तान' की शूटिंग कर रही थीं। 'क्रांति' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और इस फिल्म के लिए मनोज कुमार ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। ऐसे में वह किसी भी हाल में इस फिल्म को हिट करवाना चाहते थे और शूटिंग से जुड़ी हर बारीकी पर पूरा ध्यान दे रहे थे। हेमा मालिनी, धर्मेंद्र से शादी के अगले दिन शूट पर पहुंचीं और उन्होंने कहा कि वह शूट आज जल्दी खत्म करना चाहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा, 'रजिया सुल्तान' फिल्म को ज्यादा अहमियत दे रही थीं क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वह फिल्म हिट होगी। मनोज कुमार को हेमा मालिनी का यह रवैया अच्छा नहीं लगा और उन्होंने उस पूरा दिन हेमा को बैठाए रखा पर शूटिंग नहीं की। बाद में गुस्से में हेमा सेट से चली गईं। रिलीज के बाद फिल्म क्रांति हिट और रजिया सुल्तान फ्लॉप हुई।

शूटिंग छोड़ने की यह भी बताई जाती है वजह

hemamlini in krani movie interesting facts

कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र आता है कि हेमा मालिनी, 'रजिया सुल्तान' की शूटिंग की वजह से क्रांति के सेट से नहीं गई थीं, बल्कि, फिल्म 'क्रांति' में उन्हें सीन शूट करना था, जिसमें उन्हें सफेद साड़ी पहननी थी और वह शादी के अगले दिन सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं इसलिए, उन्होंने उस दिन शूटिंग से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें-इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं

यह भी पढ़ें- इस अभिनेत्री संग काम करने के लिए Dharmendra ने किया था 10 साल तक इंतजार

ड्रीम गर्ल और धर्मेन्द्र से जुड़ा यह किस्सा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP