आज रणबीर कपूर का जन्मदिन है। वैसे तो रणबीर कपूर आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इनकी एक्टिंग की बात करें तो यह काफी वर्सटाइल एक्टर हैं और काफी अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताने हैं रणबीर कपूर की कुछ बेहतरीन फिल्में जिन्होंने बेहद आसानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थी। वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा पर इलियाना डीक्रुज ने काम किया है। इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और बाकी फिल्मों से बेहद अलग भी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दो इम्पर्फेक्ट लोगों की लव स्टोरी है।
इसे भी पढ़ें : ये हैं वो सेलेब्स जिन्होंने एक्टिंग करियर के लिए छोड़ दी पढ़ाई
यह एक फिक्शन फिल्म है। वहीं इस फिल्म में बेमिसाल एनीमेशन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि यह ग्राफ़िक्स ही इस फिल्म की जान है। वहीं इस मूवी में रणबीर ने अपनी धर्म पत्नी आलिया भट्ट के साथ काम किया है। इस फिल्म में किंग खान और बिग बी भी मौजूद है।
यह फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रणबीर ने अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काफी काम किया था। वहीं इस फिल्म के एक गाने में रणबीर की एक्टिंग काफी रियल नजर आ रही थी, जिसके बाद वे लम्बे समय तक चर्चा का विषय बने हुए थे।
यह फिल्म एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनाई गई है। पहले तो रणबीर कपूर काफी घबराए हुए थे कि वे कैसे इस फिल्म के लिए परफेक्ट हैं भी या नहीं, लेकिन बाद में इनकी बेमिसाल एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी।
इसे भी पढ़ें : सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल
साल 2013 में रिलीज़ इस फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका पदुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन ने काम किया है। यह फिल्म दोस्ती और प्यार के अलावा अपने सपनों को पूरा करने वाले उस व्यक्ति पर आधारित है जो जीवन में पॉजिटिव रहकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है।
अगर आपको रणबीर कपूर की ये बेहतरीन फिल्में पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।